वैशाली से की थी शुरुआत, अब इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, कौन हैं लवली आनंद?

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

बिहार

/

वैशाली से की थी शुरुआत, अब इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, जानें कौन हैं लवली आनंद?

लवली आनंद शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

लवली आनंद शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

Who Is Lovely Anand: जेडीयू में शामिल होने पहले लवली आनंद ने सोमवार को पति आनंद मोहन सिंह और पुत्र अंशुमान के साथ एक अण ...अधिक पढ़ें

News18 BiharLast Updated : March 18, 2024, 15:54 ISTEditor picture

पटना. बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू में शामिल होने वाली हैं. वहीं जेडीयू में शामिल होने पहले लवली आनंद ने सोमवार को पति आनंद मोहन सिंह और पुत्र अंशुमान के साथ एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. अब ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सांसद लवली आनंद की जदयू में एंट्री से इस बात को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है कि क्या पार्टी उन्हें बिहार की किसी से सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी.

पहले से ही यह माना जा रहा था कि लवली आनंद जल्द ही जेडीयू में शामिल होंगी. दरअसल एनडीए की सरकार बनने के बाद विश्वासमत के दौरान लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने अपना पाला बदल लिया था और आरजेडी छोड़कर जदयू के खेमा में जा बैठे थे. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पूर्व सांसद हैं. बता दें, आनंद मोहन ने पत्नी वैशाली को वैशाली से चुनावी मैदान में उतारा था. वैशाली में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र सिन्हा की पत्नी किशोरी सिन्हा को मात दी थी. इसके साथ ही अगड़ी जातियों के नए नायक बनकर उभर आए.

वैशाली से की थी शुरुआत, अब इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, जानें कौन हैं लवली आनंद?

यहां से चुनाव लड़ सकती हैं लवली आनंद

लवली आनंद बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. बता दें, लवली आनंद के पति आनंद मोहन को लंबे अरसे बाद जेल से रिहा किया गया था. उनके जेल से बाहर आने के बाद से ही लवली आनंद भी राजनीति में पूरी तरीके से सक्रिय हो गई थीं. एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा अब तक नहीं की गयी है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का गणित एक तरह से लगभग फ़ाइनल हो चुका है और इसके मुताबिक भाजपा ने शिवहर सीट जदयू को दे दी है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी नेत्री रमा देवी सांसद हैं.

सहरसा से RJD की टिकट पर लड़ चुकी हैं

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान लवली आनंद और उनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी में शामिल हुए थे. तब राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्‍नी लवली आनंद को सहरसा से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया था. लेकिन, विधानसभा चुनाव में सहरसा सीट से बीजेपी के आलोक रंजन ने जीत हासिल की थी. वहीं लवली आनंद दूसरे नंबर पर थीं.

.

Tags: Bihar News, Loksabha Elections, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 15:54 IST

Read Full Article at Source