रात के अंधेरे में गरजा बुलडोजर, मजार को किया जमींदोज, किसने दिया था अल्टीमेटम?

1 month ago

यह मजार नासिक-चंदवाड हाईवे के बीच में बनी थी. (फोटो- X@NiteshNRane)

यह मजार नासिक-चंदवाड हाईवे के बीच में बनी थी. (फोटो- X@NiteshNRane)

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में एक मजार पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज़ कर दिया गया. यह मजार नासिक-चंदवाड हाईवे के बीच में बनी थी, जिस पर महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कुछ दिन पहले ही सवाल खड़े किए थे. इसके बाद प्रशासन ने इस मजार को अवैध बताते हुए देर रात इसे तोड़ दिया.

बीजेपी विधायक राणे ने इससे पहले अल्टीमेटम दिया था कि अगर हाईवे के बीच में बनी इस मजार पर बुलडोजर नहीं चला तो वह भी उस मजार के पास ही हनुमान मंदिर बनाएंगे. राणे ने इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मजार की कई तस्वीरें जारी की थी. उन्होंने दावा किया कि इस मजार पर फूल चढ़ाने किए मालेगांव से मौलाना को बुलाया गया था.

नितेश राणे ने यह भी आरोप लगाया कि इस मजार को बनाने के लिए एक अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत भी दी गई. उन्होंने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी इसकी शिकायत की है.

बीजेपी विधायक नितेश राणे कुछ दिनों पहले भी उस समय चर्चा में आए थे, जब मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में कुछ उपद्रवियों ने तोड़ेफोड़ और हंगामा किया था. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि ‘मीरा रोड में कल रात जो हुआ, याद रखना, चुन-चुन कर मारेंगे.’ उनके इस विवादित ट्वीट के बाद मीरा रोड के नया नगर इलाके में एक बार फिर से झड़प हो गई थी.

.

FIRST PUBLISHED :

March 2, 2024, 11:20 IST

Read Full Article at Source