राजस्थान रॉयल्स का 10 करोड़ी तेज गेंदबाज बाहर, IPL 2024 से पहले लगा बड़ा झटका

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

राजस्थान रॉयल्स का 10 करोड़ी तेज गेंदबाज हुआ बाहर, IPL 2024 से पहले लगा बड़ा झटका, बोल्ट के साथी...

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी विकेट लेने का जश्न मनाते हुए. (AP)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी विकेट लेने का जश्न मनाते हुए. (AP)

बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट दिया है. जैसे कि ऋषभ पंत को 22 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग मे ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 15:51 ISTEditor picture

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चोटिल खिलाड़ियों के खेलने या ना खेलने संबंधी तस्वीर भी साफ होती जा रही है. जैसे कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलने की इजाजत मिल गई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. इससे जहां दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में जश्न का माहौल है. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. यह राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका है.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. इसके मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिट हो चुके हैं. जबकि मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. शमी और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) दोनों की ही फरवरी में सर्जरी हुई है. बीसीसीआई के हवाले से कहा गया है कि शमी सितंबर तक फिट हो सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को भी फिट होने में 4-5 महीने का वक्त लग सकता है.

प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध को 10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. निश्चित तौर पर आरआर को इस तेज गेंदबाज की कमी खलेगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत की बात सिर्फ यह है कि अगर वह चाहे तो उसे प्रसिद्ध के रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरा खिलाड़ी चुनने की छूट रहेगी.

.

Tags: IPL 2024, Prasidh krishna, Rajasthan Royals, Rishabh Pant

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 15:51 IST

Read Full Article at Source