यूपी में 392 जगहों के नाम मुस्लिम शासकों पर, इस मुगल बादशाह पर देश में...

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

ज्ञान

/

यूपी में 392 जगहों के नाम मुस्लिम शासकों पर, इस मुगल बादशाह पर देश में सबसे ज्यादा कस्बों-गांवों के नाम 

अकबर के नाम पर देश में 251 गांवों और कस्बों के नाम हैं.

अकबर के नाम पर देश में 251 गांवों और कस्बों के नाम हैं.

City Name Change: एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 704 जगहों के नाम 6 मुगल शासकों के नाम पर हैं. इनमें बाबर, हुमायूं, अकबर ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 18, 2024, 15:03 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

ताजातरीन उदाहरण महाराष्ट्र के अहमदनगर के नाम बदलने का है.
अहमदनगर का नाम अब अहिल्याबाई होल्कर नगर कर दिया गया है.
यूपी सरकार को भी करीब 12 शहरों के नाम बदलने के प्रस्ताव मिले हैं.

देश और कई राज्यों में हिंदुत्ववादी सरकार आने के बाद मुगलकालीन नाम वाले शहरों के नाम बदलने का चलन तेजी से शुरू हुआ था. जुलाई 2023 से, महाराष्ट्र में ही तीन शहरों का नाम बदल दिया गया है. ताजातरीन उदाहरण महाराष्ट्र के अहमदनगर के नाम बदलने का है. इसका नाम अब अहिल्याबाई होल्कर नगर कर दिया गया है. इससे पहले औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद को धाराशिव नगर कर दिया गया था. लेकिन अभी भी राज्य में न जाने कितनी ही जगहों के नाम हैं, जो मुगल, आदिलशाही और निजामशाही शासकों के नाम पर हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश यानी यूपी भी इससे अलग नहीं है. योगी सरकार भी शहरों और जिलों के नाम बदलने का सिलसिला जारी रखे हुए है. 

यूपी सरकार को मिले हैं 12 प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 कुंभ मेले से ठीक पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. इसके एक महीने से भी कम समय में योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को करीब 12 शहरों के नाम बदलने के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुलतानपुर, बदायूं और गाजियाबाद जैसे जिले भी शामिल हैं. इसी के साथ कुछ रेलवे स्टेशनों और कुछ सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों का नाम बदलने का प्रस्ताव भी सरकार को मिल चुका है. 

मुगलों के नाम पर हैं कई शहर
मुगलकाल में जब कोई शासक किसी इलाके पर विजय हासिल करता था तब उस शहर के नाम बदल जाते थे. शहर के नाम मुगल शासक के परिवार के किसी सदस्य या फिर खुद शासक के नाम पर रख दिए गए. यूपी में गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, इलाहाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर जैसे कई बड़े जिलों के नाम मुगल सल्तनतों और इनके मंत्रियों या परिवारीजनों के नाम पर रखे गए. जैसे दिल्ली सल्तनत के मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी को दिल्ली से ले जाकर देवगिरी में स्थापित किया था, तो उसने देवगिरी का नाम बदल कर दौलताबाद कर दिया था. इसी तरह आगरा का नाम अकबर के नाम पर अकबराबाद कर दिया गया था. बनारस का नाम भी कुछ दिनों तक मोहम्मदाबाद रखा गया था. 

ये भी पढ़ें- कैसल हिल डार्क नाइट: पूरी तरह मकई से बनी है नॉर्थ-ईस्ट की यह व्हिस्की, जानें इसकी कहानी

704 जगहों के नाम मुगलों के नाम पर
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 704 जगहों के नाम 6 मुगल शासकों के नाम पर हैं. इनमें बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे शासकों के नाम शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार अकबर के नाम पर देश में 251 गांवों और कस्बों के नाम हैं. औरंगजेब के नाम 177, जहांगीर के नाम 141, शाहजहां के नाम 63, बाबर के नाम पर 61 और हुमायूं के नाम पर 11 जगहों के नाम हैं. 

औरंगजेब के नाम पर देश भर में 177 जगहों के नाम हैं.

देश भर में 70 अकबरपुर
देश में लगभग 70 अकबरपुर और 63 औरंगाबाद हैं. इसी तरह मुगल शासकों के नाम पर यूपी में 392 स्थानों के नाम हैं. जबकि 97 बिहार, 50 महाराष्ट्र , 38 हरियाणा, नौ आंध्र प्रदेश, तीन छत्तीसगढ़, 12 गुजरात, चार जम्मू-कश्मीर, तीन दिल्ली, 22 मध्य प्रदेश, 27 पंजाब, चार ओडिशा, नौ पश्चिम बंगाल, 13 उत्तराखंड और 20 राजस्थान में हैं.

औरंगजेब के नाम पर 13 स्थान
दिलचस्प बात यह है कि औरंगजेब, जो महाराष्ट्र में सबसे अधिक निंदनीय मुगल शासकों में से एक है, ने राज्य पर एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है. उसके नाम पर राज्य के 36 जिलों में से 13 जिलों में गांवों के नाम रखे गये हैं. राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर कर दिया. बावजूद, इसके अहमदनगर जिले में अभी भी दो ऐसे गांव हैं जिन्हें औरंगाबाद कहा जाता है. कुछ गांवों को औरंगपुर भी कहा जाता है. महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में ऐसे गांव भी हैं जो मुस्लिम इतिहास से अपने संबंध दर्शाते हैं. इसमें नौ जिलों में 11 गांवों के नाम इस्लामपुर, कुछ के आजमपुर, जाफराबाद, फतेबाबाद मिर्जापुर और रहीमपुर हैं.

.

Tags: Mughal Emperor, Mughals

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 15:03 IST

Read Full Article at Source