आजकल मेडिकल एडवाइस लेना थोड़ा ओवरवेल्मिंग लग सकता है। लेकिन जब डॉक्टर्स हेल्थ से जुड़ी बातें सिंपल और रिलेटेबल वीडियोज के जरिए बताते हैं, तो समझना और उनपर ट्रस्ट करना आसान हो जाता है। यूट्यूब पर सेलेब डॉक्टर इन्फ्लुएंसर ना सिर्फ एजुकेट करते हैं, बल्कि मोटिवेट और कई बार एंटरटेन भी करते हैं।
1. बच्चों के फेवरेट डॉ. इमरान पटेल
अगर आप गूगल में सर्च करेंगे &फेमस पीडियाट्रिक इन इंडिया&य तो उस लिस्ट में आपको डॉक्टर पटेल का नाम जरूर नजर आएगा। इंस्टाग्राम में 9 मिलियन और यू ट्यूब में करीब 6.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स रखने वाले डॉ पटेल बच्चों की बीमारियों और नए पेरेंट्स के अनेक सवालों के बड़े ही आसानी से सुलझा देते हैं। सबसे ज्यादा चर्चित है उनका बच्चों को इंजेक्शन लगाना, अक्सर छोटे बच्चों में सुई का डर बहुत बड़ा होता है। लेकिन डॉ पटेल का अंदाज कुछ यूं है कि उनके इंजेक्शन लगाने में कोई बच्चा रोता ही नहीं। डॉ अक्सर अपने स्टेथोस्कोप में किसी खिलौने या टैडी बियर को लगाए रखते हैं और बच्चों को कुछ यूं डिस्ट्रैक्ट करते हैं कि चंद सेकेंड में इंजेक्शन लगा और काम फिनिश।
2. &डॉ. क्यूट्रेस&य जिनके पास है हर टैबू टॉपिक का आंसर
अक्सर जब कोई 12 से 14 साल की लडक़ी अपनी प्यूबर्टी फेज से गुजरती है तो उसे इस वक्त जरूरत होती है सही और सटीक इनफॉर्मेशन की। किसी ऐसे इंसान जो उसे बिना शर्माए घबराए उन टॉपिक्स को समझाए जिसे लोग टैबू बना कर रखते हैं। सोशल मीडिया में डॉ क्यूट्रेस नाम से फेमस तनया नरेंद्र एक गायनोकॉलजिस्ट हैं जो टेबू टॉपिक्स को बेहद सिंपल और कूल अंदाज में एक्सप्लेन करती हैं। उनके वीडियोज, जैसे पीरियड्स, रिप्रोडक्टिव हेल्थ और प्रेग्नेंसी मिथ्स पर, यंग जनरेशन से खूब कनेक्ट करते हैं। इनके यूट्यूब में करीब 6.6 लाख सब्सक्राइब्र्स हैं। तनया ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उन्होंने अपने हैंडल का क्यूट्रेस नाम यूट्रस और क्यूट वर्ड को मिला कर रखा है।
3. वेट लॉस की साइंस को आसानी से समझाते हैं डॉ. सिद्धांत भार्गव
आलिया भट्टï, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे सेलिब्रिटीज के साथ काम करने वाले न्यूट्रिशनिस्ट और फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. सिद्धांत के आज सोशल मीडिया में करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैैं। सिद्धांत की अपनी पर्सनल जर्नी भी आसान नहीं रही है। स्टेज 2 थयरॉइड कैंसर और रेयर ऑटोइम्यून डिजीज ल्यूपस से लड़न के बाद अब सिद्धांत डाइट और वेट लॉस के पीछे की साइंस को आसान भाषा में समझाते हैं। उनका नो-नॉनसेंस एप्रोच फिटनेस ऑडियंस को खूब पसंद आता है।
4. हेल्थ पर होलिस्टिक व्यू समझाते हैं डॉ. विवेक जोशी
आजकल सोशल मीडिया में घरेलु नुस्खों की अनेकों वीडियोज पड़ी होंगी जिन्हें लोग उनका सोर्स जाने बिना फॉलो भी कर लेेते हैं। लेकिन डॉ विवेक जोशी जिनके यू ट्यूब में करीब 2.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वे अक्सर आयुर्वेद और होम रेमेडीज पर आधारित उनके वीडियोज मॉडर्न और ट्रेडिशनल मेथड्स को बैलेंस कर शेयर करते हैं. हेल्थ को लेकर उनका होलिस्टिक व्यू कई लोगों को पसंद आते हैं।
5. मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करते हैं डॉ सार्थक
पेशे से साइकियाट्रिस्ट डॉ सार्थक दवे अक्सर मेंटल हेल्थ से जुड़ीं समस्याओं को आसान भाषा में समझाने का हुनर रखते हैं। सोशल मीडिया में करीब 2.5 लाख फॉलोअर्स को सार्थक एंग्जायटी, डिप्रेशन और माइंडफुलनेस पर सिंपल और इमोशनल तरीके से समझाते हैं। सार्थक की वीडियोज में इंपैथी और कनेक्शन काफी गहरा होता है।