मुझे आने दीजिए… के कविता की कोर्ट में अर्जी, जज ने ED-CBI से मांगा जवाब

2 weeks ago
ईडी और सीबीआई ने के कविता को अरेस्‍ट किया है. (News18)ईडी और सीबीआई ने के कविता को अरेस्‍ट किया है. (News18)

नई दिल्‍ली. शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने दिल्‍ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट मे एक याचिका लगाई है. इस याचिका में कोर्ट से यह अपील की गई है कि उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत की अवधि खत्‍म होने पर शारीरिक तौर पर खुद कोर्ट रूम में पेश होने की इजाजत दी जाए. मौजूदा वक्‍त में उन्‍हें वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से तिहाड़ जेल से पेश किया जाता है. कविता की याचिका पर ट्रायल कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने सीबीआई और ईडी दोनों  को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

बीआरएस नेता के कविता को शराब घोटाला मामले में पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसे बाद सीबीआई ने भी उन्‍हें आधिकारिक रूप से अरेस्‍ट कर लिया. के कविता की न्‍यायिक हिरासत 7 मई को खत्‍म हो रही है. राऊज एवेन्यू कोर्ट के. कविता की अर्जी पर 6 मई को सुनवाई करेगी. हाल ही में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को के. कविता को वर्चुअल सुनवाई के जरिए कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. अब बीआरएस नेता के. कविता चाहती हैं कि उन्हें फिजिकली कोर्ट  के समक्ष पेश किया जाए.

Tags: CBI, Delhi liquor scam, Enforcement directorate, K kavita, Rouse Avenue Court, Tihar jail

FIRST PUBLISHED :

May 3, 2024, 19:35 IST

Read Full Article at Source