महुआ को लेकर कल्याण बनर्जी को किस बात का अफसोस? पर्सनल लाइफ तक पहुंचा विवाद

23 hours ago

Last Updated:August 06, 2025, 11:36 IST

TMC Leader fight: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. मामला संसद से निकलकर निजी जीवन तक पहुंच गया है.

महुआ को लेकर कल्याण बनर्जी को किस बात का अफसोस? पर्सनल लाइफ तक पहुंचा विवादसांसद कल्याण बनर्जी और महिला सांसद महुआ मोइत्रा

हाइलाइट्स

कल्याण बनर्जी ने महुआ पर एहसान फरामोशी का आरोप लगाया.महुआ ने इंटरव्यू में सांसदों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके महुआ पर हमला बोला.

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है. पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी और महिला सांसद महुआ मोइत्रा एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. कभी संसद में एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आने वाले ये दोनों नेता अब एक-दूसरे को सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

कल्याण बनर्जी बोले– “साथ देना मेरी भूल थी”
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो 2023 में संसद में खड़े होकर महुआ मोइत्रा का बचाव कर रहे थे. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- “मैंने महुआ मोइत्रा का साथ मजबूरी में नहीं, बल्कि विश्वास से दिया था. लेकिन आज वही मुझे महिला विरोधी कह रही हैं. मुझे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए कि मैंने एक ऐसी महिला का बचाव किया जो शुक्रगुजार होना नहीं जानती. अब जनता ही तय करे कि किसका व्यवहार सही है.” इस बयान के साथ कल्याण बनर्जी ने साफ कर दिया कि अब वो महुआ मोइत्रा के खिलाफ खुलकर बोलने वाले हैं.

In 2023, I stood by Ms. Moitra when she was under fire in Parliament — I did so out of conviction, not compulsion. Today, she repays that support by calling me a misogynist. I owe the nation an apology for having defended someone who clearly lacks basic gratitude. Let people see… pic.twitter.com/n1MIUpVM0J


पार्टी पद से दिया इस्तीफा, फिर शुरू हुआ बयानों का सिलसिला
इस विवाद से एक दिन पहले ही कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के चीफ विप के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई एक पार्टी बैठक में सांसदों के बीच आपसी तालमेल की कमी पर चिंता जताई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए पद छोड़ दिया.

इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर काकोली घोष दस्तिदार को नया चीफ व्हिप बनाए जाने पर बधाई दी. हालांकि, उनका यह बधाई संदेश सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहता, लेकिन माना गया कि यह कल्याण बनर्जी पर तंज था.

पॉडकास्ट में महुआ का तीखा बयान
इस बार की लड़ाई की शुरुआत एक पॉडकास्ट इंटरव्यू से हुई, जिसमें महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी पर बिना नाम लिए तंज कसा. उन्होंने कहा, “आप सुअर से कुश्ती नहीं करते, क्योंकि सुअर को उसमें मजा आता है और आप गंदे हो जाते हैं. भारत में कई पुरुष हैं जो महिला विरोधी, यौन कुंठित और मानसिक रूप से गिरे हुए हैं — और संसद में हर पार्टी में उनके प्रतिनिधि मौजूद हैं.” इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी भड़क गए और उन्होंने फिर सोशल मीडिया का सहारा लेकर जवाब दिया.

कल्याण बनर्जी बोले – “ये बहस नहीं, सीधा गाली है”
महुआ के बयान के जवाब में कल्याण बनर्जी ने कहा कि किसी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करना बेहद शर्मनाक और अमर्यादित है. उन्होंने कहा, “महिला सांसद होने का मतलब यह नहीं कि वो किसी भी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर यही शब्द किसी महिला के लिए बोले जाते, तो देशभर में बवाल मच जाता. किसी पुरुष को ‘यौन कुंठित’ कहना कोई साहस नहीं, ये सीधी गाली है. गाली, गाली होती है – चाहे वो किसी के लिए भी हो.”

“महिला होने से कोई आलोचना से ऊपर नहीं हो जाती”
कल्याण बनर्जी ने यह भी कहा कि महुआ हर आलोचना को महिला विरोधी बताकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं. उनका कहना था कि महिला होने से कोई भी नेता आलोचना से ऊपर नहीं हो जाती और अगर वो गलत हैं, तो उनकी आलोचना की जाएगी- ठीक वैसे ही जैसे किसी पुरुष की जाती है.

रेप केस पर पुराने बयान को लेकर भी हो चुका है विवाद
कल्याण बनर्जी पहले भी अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. कुछ समय पहले एक कॉलेज में गैंगरेप की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा था, “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का रेप करता है तो आप सुरक्षा कैसे देंगे? क्या हर स्कूल-कॉलेज में पुलिस बैठाई जाएगी?” इस बयान की बहुत आलोचना हुई और पार्टी ने भी इससे दूरी बना ली थी.

महोआ ने भी की थी तब आलोचना
इस बयान पर भी महुआ मोइत्रा ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, “भारत में महिला विरोधी सोच सभी पार्टियों में है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस की बात ये है कि जब हमारे नेता भी ऐसा कुछ बोलते हैं तो हम चुप नहीं रहते- हम उसकी निंदा करते हैं.”

अब निजी जिंदगी पर उतर आया मामला
विवाद में कल्याण बनर्जी ने महुआ की निजी जिंदगी पर भी हमला बोल दिया. उन्होंने कहा, “वो मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन खुद क्या हैं? उन्होंने एक परिवार तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी कर ली.” उनका इशारा था महुआ मोइत्रा की हाल ही में हुई शादी की ओर, जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से विवाह किया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 06, 2025, 11:36 IST

homenation

महुआ को लेकर कल्याण बनर्जी को किस बात का अफसोस? पर्सनल लाइफ तक पहुंचा विवाद

Read Full Article at Source