मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. (फाइल इमेज)

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. (फाइल इमेज)

गायन की दुनिया में विशिष्ठ योगदान के लिए अनुराधा पौडवाल को डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय ने संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 13:18 ISTEditor picture

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली है. लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधान पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जानकार बताते हैं कि पार्टी उन्होंने चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं.

अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं. फिल्मी दुनिया के बाद अब भजन गायिकी की दुनिया में उनका डंका बज रहा है. 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

पांच दशकों से अधिक के करियर में अनुराधा पौडवाल ने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Anuradha Paudwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 13:18 IST

Read Full Article at Source