भारत को क्यों दिक्कत हो रही है? बाइडेन के Xenophobic बयान पर क्या बोले जयशंकर

2 weeks ago
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस दावे के एक दिन बाद कि भारत सहित कई देश ‘ज़ेनोफोबिक’ हैं क्योंकि वे अप्रवासियों का स्वागत नहीं करते हैं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को इस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया. जयशंकर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत हमेशा से ही विविध समाजों के लोगों के लिए खुला और स्वागत करने वाला रहा है.

बाइडेन ने बीते 1 मई को कहा था, “आप जानते हैं, हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ने का एक कारण क्या है — आप और अन्य लोग. क्यों? क्योंकि हम अप्रवासियों का स्वागत करते हैं. क्यों चीन आर्थिक रूप से इतनी बुरी तरह रुका हुआ है? जापान को परेशानी क्यों हो रही है? भारत को क्यों दिक्कत हो रही है? क्योंकि वे अपने देश में अप्रवासी नहीं चाहते.” हालांकि, कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट बाइडेन के दावे से अलग कहानी बताती है.

Tags: Joe Biden, S Jaishankar

FIRST PUBLISHED :

May 4, 2024, 18:59 IST

Read Full Article at Source