भारत का ‘मिग किलर’: 62,370 करोड़ में HAL से 97 तेजस जेट्स का सौदा पक्का हुआ

3 weeks ago

in Hindi: भारतीय वायुसेना को नई धार देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 62,370 करोड़ रुपये का करार किया है. इसके तहत वायुसेना को 97 तेजस MK-1A लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मिलेंगे. यह सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) से मंजूरी मिलने के एक महीने बाद फाइनल हुआ. इससे पहले फरवरी 2021 में भी सरकार ने HAL से 83 तेजस MK-1A खरीदने के लिए 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नए तेजस जेट्स में ‘स्वयं रक्षा कवच’ और एडवांस्ड कंट्रोल एक्ट्यूएटर्स होंगे. 64% से ज्यादा स्वदेशी कंपोनेंट्स और 67 नई घरेलू तकनीकें शामिल की गई हैं. डिलीवरी 2027-28 से शुरू होगी.

तेजस MK-1A सिंगल-इंजन जेट होगा और इसे वायुसेना के पुराने MiG-21 बेड़े की जगह लाया जाएगा. फिलहाल वायुसेना के पास 31 स्क्वाड्रन हैं, जबकि जरूरत 42 स्क्वाड्रन की है. तेजस मल्टी-रोल फाइटर है, जो एयर डिफेंस, स्ट्राइक और समुद्री मिशनों में काम करेगा. यह करार भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता और वायुसेना की मारक क्षमता दोनों को नई ऊंचाई देगा.

September 25, 2025 15:07 IST

संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू का पलटवार: 'इजरायल और आईडीएफ का सच रखूंगा, फिलिस्तीन मान्यता वालों की करूंगा निंदा'

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा में जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखने वाले हैं. न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले ही उन्होंने साफ कहा कि वह “इजरायल, आईडीएफ और हमारे नागरिकों का सच दुनिया के सामने रखेंगे.” नेतन्याहू ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बयान दिया कि वह उन नेताओं को बेनकाब करेंगे जो “हत्यारों और बलात्कारियों को इजरायल की धरती पर राज्य देना चाहते हैं.” उन्होंने दो टूक कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का अभियान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.

सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी होगी. दोनों नेता गाजा युद्ध, ईरान पर ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ और मध्य-पूर्व में शांति के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे. (IANS)

September 25, 2025 13:53 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: जल संरक्षण पर बड़ा फैसला

आज की बड़ी खबरें लाइव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. हमारे देश में भूजल एक बहुत बड़ी समस्या है. प्रधानमंत्री मोदी इस समस्या के समाधान के लिए काफी समय से जुटे हुए थे. पानी है तो कल है. पानी के बिना आज भी नहीं हो सकता है. हमने MGNREGA में प्रावधान किया है कि 65% राशि जल संरक्षण के लिए खर्च होगी. इससे जल संरक्षण का एक व्यापक अभियान पूरे देश में चलेगा.

September 25, 2025 09:31 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्‍टर के घर भीषण डकैती

आज की बड़ी खबरें लाइव: मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्टर के घर में भीषण डकैती हुई है. महिला प्रधानाध्यापक कामिनी कुमारी के घर में देर रात भीषण डकैती हुई. घर में सो रहे लोगों को रूम के अंदर बंद कर लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया. पीड़ित के अनुसार तक़रीबन 24 लाख कैश, 20 लाख के गहने उड़ा ले गये बदमाश. कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिकटी गांव का यह मामला है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. जमीन बिक्री कर रखा गया था कैश. इसी पैसे से बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की योजन थी. शिक्षिका के ससुर रिटायर्ड दारोगा हैं. इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है. एसएसपी सुशील कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है.

September 25, 2025 09:28 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: IIT कानपुर ने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार का किया सम्‍मानित CEC

आज की बड़ी खबरें लाइव: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को अवार्ड मिला है. आईआईटी कानपुर ने सीईसी को डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड प्रदान किया है. यह अवॉर्ड IIT कानपुर का पूर्व छात्रों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार उनके असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान की पहचान के रूप में दिया गया.

September 25, 2025 08:18 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: रामलीला ग्राउंड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

आज की बड़ी खबरें लाइव: रामलीला के मंचन के दौरान शिक्षण गतिविधियां और बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ता है. इसको लेक दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उत्तर प्रदेश के टूंडला की 80 साल पुरानी प्रसिद्ध श्री नगर रामलीला समारोह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 25 सितंबर को सुनवाई करेगा. इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना ही एक तरफा फैसला दे दिया है. याचिका में दावा किया गया है कि 18 दिनों तक रामलीला के मंचन के दौरान शिक्षण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होगी. इसके अलावा बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ेगा.

September 25, 2025 08:15 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: BMW कार क्रैश मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई

आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू कार हादसा मामले में आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज गुरुवार 25 सितंबर को भी सुनवाई जारी रहेगा. इस मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से पेश वकील ने कहा कि यह मामला गैर इरादतन हत्या का नही है. उन्होंने कहा कि गगनप्रीत अग्रिम जमानत नहीं मांग रही हैं और वह पहले से ही 10 दिनों से न्याययिक हिरासत में हैं. बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा था कि उनके फरार होने का खतरा नहीं है. जांच में सहयोग किया है और पुलिस को मोबाइल फोन और ड्राइवरिंग लाइसेंस दे दी है.

September 25, 2025 08:13 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: कपूर परिवार के लिए आज बड़ा दिन

आज की बड़ी खबरें लाइव: प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. कपूर परिवार विवाद मामले में एक महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है. बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के तलाकशुदा दिवंगत पति संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. प्रिया ने मांग की है कि संजय कपूर की संपत्तियों का ब्योरा सामने लाने से पहले गोपनीयता समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं. इस मामले पर आज गुरुवार 25 सितंबर सुनवाई को होगी. इस मामले में विवाद की बात अगर करें तो फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर जिनकी मौत पिछले कुछ समय पहले हो चुकी है , अब उनकी लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर विवाद है, जिसमें उनके बच्चे दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर पर पिता की वसीयत बदलने और संपत्ति हथियाने का आरोप लगा रहे हैं. बच्चे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं, जबकि करिश्मा कपूर ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने से इनकार करते हुए अपने बच्चों का बचाव किया है. हालांकि, इससे पहले दिवंगत संजय कपूर और करिश्मा के बच्चों (समायरा कपूर (20) और नाबालिग बेटे (15) द्वारा) ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपने दिवंगत पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी थी और आरोप लगाया कि प्रिया ने जायदाद पर कब्जा करने के लिए संजय कपूर की वसीयत गढ़ी है.

September 25, 2025 08:09 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल को आवास मिलेगा या नहीं...सुनवाई आज

आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली हाईकोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी में आवास आवंटित करने के मामले में आज 25 सितंबर को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि आवंटन पूरी तरह से अधिकारियों की इच्छा पर आधारित नहीं हो सकता है. अदालत ने कहा था कि एक पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिए. यह पूरी तरह से अधिकारियों की मर्जी पर निर्भर नहीं हो सकता. कोर्ट यह जानना चाहता है कि प्राथमिकता का आंकलन किस तरह किया जाता है. आवंटन में विवेकाधिकार का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

Read Full Article at Source