भाजपा का अभेद किला है हरियाणा, 9 सीटों पर पार्टी को मिले 50% से ज्यादा वोट!

1 month ago

बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा को 58 फीसदी से अधिक वोट मिले थे.

बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा को 58 फीसदी से अधिक वोट मिले थे.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो रहा है. लगातार 10 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे मनोहरलाल खट्ट ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 15:12 ISTEditor picture

लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीटों का टार्गेट लेकर चल रही भाजपा के लिए हरियाणा कुछ उन राज्यों में शामिल है जहां पार्टी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रही है. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से देखें तो यह राज्य भाजपा का एक अभेद किला है. बीते 2019 के चुनाव में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. इनमें से नौ पर तो उसने मतों के भारी अंतर से परचम लहराया था.

भाजपा के लिए करनाल सबसे मजबूत गढ़ है. यहां पार्टी के उम्मीदवार संजय भाटिया को 70.08 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद फरीदाबाद में किशन पाल को 68.8 फीसदी वोट मिले. भिवाणी-महेंद्रगढ़ में पार्टी उम्मीदवार को 63.45 फीसदी, गुड़गांव में राव इंद्रजीत सिंह को 60.94 फीसदी वोट मिले थे. अंबाला में 56.72, कुरुक्षेत्र में 55.98 फीसदी, सिरसा में 52.16 फीसदी, सोनीपत में 52.03 फीसदी, हिसार में 51.13 फीसदी और रोहतक में पार्टी को 47.01 फीसदी वोट मिले.

विधानसभा में किसी को बहुमत नहीं
एक तरह से देखें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में लड़ाई पूरी तरह एकतरफा थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव के कुछ ही समय बाद हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में भारी कमी आई. भाजपा 36.49 फीसदी वोट से साथ कुल 41 सीटें जीतने में कामयाब हुई. लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत 58.21. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 46 सीटों की जरूरत थी. कांग्रेस को कुल 28.08 फीसदी वोट और 31 सीटें मिलीं. लोकसभा में उसके पास 28.51% वोट थे. इस तरह कांग्रेस ने करीब-करीब अपना वोट प्रतिशत बरकरार रखा.

विधानसभा में दुश्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभरी और उसने 14.80 फीसदी वोट के साथ 10 सीटों पर कब्जा जमाया. फिर जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की मदद से भाजपा ने मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाई. लोकसभा चुनाव में जेजेपी की हालत खराब थी. उसे केवल 4.9% वोट मिले थे.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 15:12 IST

Read Full Article at Source