बिहार में NDA में सीट शेयरिंग, इन 17 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी बीजेपी

1 month ago

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग की आधिकारिक रूप से घोषणा हो गई है. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 18, 2024, 17:56 ISTEditor picture

नई दिल्ली. बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए सीट शेयरिंग की आधिकारिक रूप से सोमवार को घोषणा हो गई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की 40 सीट में से बीजेपी 17, जबकि जेडीयू 16 सीट, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) को 5 सीट, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) 1 सीट और राष्ट्रीय लोकमोर्चा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के महासचिव व राज्यसभा सदस्य संजय झा, एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद थे.

बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर ,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र आरा, बक्सर और सासाराम शामिल है.

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बिहार के लिए एनडीए के सीट बंटवारा समझौते के तहत हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की पार्टी को दी गई है. इसके अलावा, लोकजनशक्ति पार्टी को समझौते के मुताबिक, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया,और जमुई सीट मिली हैं. इन सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, नवादा सीट चिराग पासवान के कई प्रयास के बावजूद नहीं मिली है. गया लोकसभा सीट हम पार्टी को दी गई है. राष्ट्रीय लोकमोर्चा को काराकाट सीट मिली है.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कुल सात चरणों में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को होगी. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बीजेपी, जेडीयू और दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को संयुक्त रूप से 39 सीटों पर बंपर जीत मिली थी. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 53% से अधिक वोट मिले थे जबकि विपक्षी ‘महागठबंधन’ को 33% वोट प्रतिशत पर ही संतोष करना पड़ा था.

.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 17:50 IST

Read Full Article at Source