बिल गेट्स से बोले PM मोदी- मैं टेक्‍नोलॉजी का गुलाम नहीं, यह मुझे पसंद

1 month ago

पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

PM Modi-Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक और जानेमाने टेक्‍नोक्रेट बिल गेट्स के साथ खे ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 10:12 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स के बीच दिलचस्‍प और रोचक बातचीत हुई. खासतौर पर स्‍वास्‍थ्‍य, तकनीक, कृषि, जलवायु परिवर्तन जैसे मसलों पर विस्‍तार से चर्चा की गई. खासकर सामान्‍य जनजीवन में तकनीक के इस्‍तेमाल पर विस्‍तृत चर्चा हुई. इस दौरान बिल गेट्स के एक सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह तकनीक के गुलाम नहीं हैं, बल्कि उन्‍हें एक बच्‍चे की तरह टेक्‍नोलॉजी काफी पसंद है. वह नई नई तकनीक के बारे में पता लगाते रहते हैं, ताकि उसके इस्‍तेमाल के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. पीएम मोदी ने सर्वाइकल कैंसर पर रिसर्च के साथ ही 2 लाख आरोग्‍य मंदिर बनाने की भी जानकारी दी.

बिल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं तकनीक का गुलाम नहीं हूं. मैं पानी के प्रवाह की तरह नई तकनीक ढूंढ़ता रहता हूं. मुझे तकनीक एक बच्‍चे की तरह पसंद है. मैं प्रौद्योगिकी के प्रति आकर्षित रहता हूं. मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन इसके प्रति बच्चों जैसी जिज्ञासा है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी नई सरकार सर्विकल कैंसर को लेकर स्थानीय स्तर पर अनुसंधान के लिए वैज्ञानिकों को निधि आवंटित करेगी, सभी लड़कियों का टीकाकरण कराना चाहते हैं. उन्‍होंने बताया कि तकनीक कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा में बड़ी भूमिका निभा सकती है.

बिल गेट्स से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 2 लाख आरोग्‍य मंदिर बनाए, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्‍य

ग्रीन एनर्जी पर भी हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से बातचीत के दौरान ग्रीन एनर्जी पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से प्रगति कर रहा है. हम ग्रीन हाइड्रोजन में प्रगति करना चाहते हैं. तमिलनाडु में मैंने हाइड्रोजन से चलने वाली एक नाव लॉन्च की. मैं इस नाव को काशी-अयोध्या नाव पर रखने के बारे में सोच रहा हूं, ताकि स्वच्छ गंगा का मेरा आंदोलन मजबूत हो और यह पर्यावरण के प्रति जागरूक समाज को एक संदेश दे.’

.

Tags: Bill Gates, Prime Minister Narendra Modi

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 10:00 IST

Read Full Article at Source