'बाला साहेब ठाकरे को कितना दुःख पहुंचा होगा...' PM ने शिवमोगा में क्यों कहा?

1 month ago

पीएम मोदी ने "शक्ति" टिप्पणी को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

पीएम मोदी ने "शक्ति" टिप्पणी को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

पीएम मोदी ने अपने रैली में कहा कि जब मैंने शिवाजी पार्क से शक्ति को खत्म करने की घोषणा सुनी, तो मैंने सोचा कि इससे बाल ...अधिक पढ़ें

News18HindiLast Updated : March 18, 2024, 17:55 ISTEditor picture

शिवमोगा (कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा कि इंडिया एलायंस इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. उस शक्ति को खत्म करने चल हैं. एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘कल (रविवार) मुंबई के शिवाजी मैदान में, इंडिया एलायंस ने घोषणा की कि वे शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं. यदि वे शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं तो शक्ति की पूजा करना हमारा संकल्प है.’ नारी शक्ति का यही आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा कवच है और उन्हें मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है.

कर्नाटक में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘जब मैंने शिवाजी पार्क से शक्ति को खत्म करने की घोषणा सुनी, तो मैंने सोचा कि इससे बाल ठाकरे की आत्मा को कितनी चोट पहुंची होगी, ”शक्ति को खत्म करने” की घोषणा शिवाजी पार्क में की गई थी, उस जगह से, जहां हर बच्चा ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के मंत्र के साथ बड़ा होता है.’ पीएम ने कहा, ‘शक्ति पर ‘वार’ का मतलब महिलाओं, बेटियों, मां भारती पर ‘वार’ है…”‘

‘मुझ पर चिल्लाओ मत…’ CJI चंद्रचूड़ ने भरी कोर्ट में क्यों लगा दी वकील की क्लास?

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इसलिए हमारी सरकार में सबसे ज्यादा प्राथमिकता नारी शक्ति को दी जाती है. आजादी के बाद आजतक किसी सरकार ने नारी शक्ति पर इतना बल नहीं दिया, जितना कि हमारी सरकार ने दिया है. इसलिए ही, जब हमारा चंद्रयान-3 वहां पहुंचा, जहां पर आजतक कोई नहीं पहुंचा था, तो हमने उस स्थान को “शिव-शक्ति” का नाम दिया था.’

'बाला साहेब ठाकरे को कितना दुःख पहुंचा होगा...' PM मोदी ने शिवमोगा में क्यों कहा ऐसा? चंद्रयान-3 से क्या है कनेक्शन?

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कई पॉलिटिकल जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है, लेकिन मेरे लिए देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है, नारी शक्ति का यहीं आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा कवच है.’

दरअसल, रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के बाद कहा था, मोदी के खिलाफ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत स्तर पर नहीं है. मोदी एक मुखौटा हैं, जो शक्ति (Power) के लिए काम करते हैं, वह एक उथला आदमी है, जिसके पास 56 इंच का सीना नहीं है.’

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi, Rahul Gandi

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 17:55 IST

Read Full Article at Source