बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने क्यों की PM की तारीफ? बोले- चाहता हूं...

1 week ago

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अयोध्या दौरे और रोड शो से पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 10 साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और वह चाहते हैं कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने कहा कि ‘पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है.’ इस साल जनवरी में अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी रहे अंसारी को भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में आमंत्रित किया गया था.

यह निमंत्रण उन्हें राम पथ के पास कोटिया पंजीटोला स्थित उनके घर पर दिया गया. 30 दिसंबर को अयोध्या में जब प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और एक नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, तब वहां एकत्र हुए और उनका स्वागत करने वाले सैकड़ों लोगों में वह भी मौजूद थे. इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के एक महत्वपूर्ण प्रस्तावक रहे हैं. उन्हें 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ समारोह में भी आमंत्रित किया गया था.

Uttar Pradesh: On PM Modi’s visit and roadshow in Ayodhya, Iqbal Ansari says, “PM Modi is fortunate that his elections are starting from Ram’s city. The last 10 years of PM’s tenure have been very good and we are very happy with his arrival and we want him to become the Prime… pic.twitter.com/g92dztZ5yr

— IANS (@ians_india) May 5, 2024

LIVE: अयोध्या में PM मोदी का मेगा रोड शो, किए रामलला के दर्शन, लिया प्रभु राम का आशीष

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने क्यों की PM मोदी की तारीफ? बोले- चाहता हूं फिर...

भूमि पूजन समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘अयोध्या में गंगा-जमुनी-तहजीब है और यहां सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान किया जाता है. शायद यह भगवान राम की इच्छा थी, इसलिए मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. अयोध्या में रहने वाले हिंदू और मुसलमानों में कोई अंतर नहीं है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा लिया है.’ उनके पिता हाशिम अंसारी, बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले के सबसे उम्रदराज वादी रहे थे. उनकी 2016 में 95 साल की आयु में मौत हो गई. जिसके बाद इकबाल अंसारी ने अदालत में मामले को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया.

Tags: 2024 Loksabha Election, Ayodhya, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi, Ram Mandir

FIRST PUBLISHED :

May 5, 2024, 20:13 IST

Read Full Article at Source