बाजार से खरीदे केमिकल, यूट्यूब से सीखा बम बनाना.. बेंगलुरु धमाके में किस पर शक

1 month ago

इस धमाके में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों का हाथ माना जा रहा है. (फाइल फोटो- News18)

इस धमाके में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों का हाथ माना जा रहा है. (फाइल फोटो- News18)

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसियां भी शामिल हो गई है. इस धमाके में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों का हाथ माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि बम रखने वाले ने इस जगह की बाकायदा रेकी की होगी. तभी उसने आईईडी को रखने के लिए उस जगह को चुना जहां लोग हाथ धोने के लिए आते थे. इसके साथ ही बम रखने वाले ने अपनी पहचान छुपाने का भी पूरा इंतजाम कर रखा था, जिससे उसका चेहरा सीधे तौर पर सीसीटीवी की पकड़ में ना आ सके.

शुरुआती जांच में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक इस आईईडी को बनाने में संभवत: पोटैशियम नाइट्रेट और गन पाउडर समेत बाजार में आसानी से मिलने वाले केमिकल का प्रयोग किया गया है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- चेहरे पर मास्क, सिर पर टोपी… अब कैसे होगी संदिग्ध की पहचान?

अधिकारियों का मानना है कि यह आईईडी जिस तरह से बनाया गया था, उसे देखकर ऐसा लगता है कि इसे कंप्यूटर पर देखकर तैयार किया गया होगा. यह भी संभव है कि बम बनाने के लिए संदिग्ध ने यूट्यूब जैसे किसी सोशल मीडिया ऐप के जरिये किसी से ट्रेनिंग ली हो.

बाजार से खरीदे केमिकल, यूट्यूब से सीखा बम बनाना... बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट में जांच एजेंसियों को किस पर शक?

इस मामले में आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. जांच एजेंसियों का दावा है कि इस मामले में अनेक पुख्ता सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.

.

Tags: Bangalore, Bomb Blast, NIA

FIRST PUBLISHED :

March 2, 2024, 10:25 IST

Read Full Article at Source