बड़ौदा से MBBS, नीट PG में शानदार रैंक, लाखों की भीड़ में छाया श्रीनगर का बेटा

1 month ago

Last Updated:August 22, 2025, 14:47 IST

NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को घोषित किया गया था. उत्तराखंड के श्रीनगर के रहने वाले वैभव जैन ने नीट पीजी 2025 परीक्षा में सफलता हासिल की है.

बड़ौदा से MBBS, नीट PG में शानदार रैंक, लाखों की भीड़ में छाया श्रीनगर का बेटाVaibhav Jain NEET PG: वैभव जैन बिना कोचिंग के परीक्षा में सफल हुए हैं

नई दिल्ली (NEET PG 2025 Result). नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को हुई थी. नीट पीजी रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी किया गया था. नीट पीजी परीक्षा में उत्तराखंड के श्रीनगर के निवासी वैभव जैन भी सफल हुए हैं. नीट पीजी परीक्षा का स्तर काफी कठिन माना जाता है. एमबीबीएस कर चुके ज्यादातर उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा में सफल होने के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन वैभव जैन ने ऐसा नहीं किया था. वह अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से इसमें पास हुए.

श्रीनगर के वैभव जैन ने नीट पीजी 2025 परीक्षा में 3426वीं रैंक हासिल की है. इस साल 2.4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा दी थी. लाखों की भीड़ में 3426वीं रैंक के साथ नीट पीजी में सफल हो पाना बड़ी बात है. डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कर चुके वैभव जैन की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों को भी गर्व है. उन्होंने पूरे देश में परिवार का नाम रोशन कर दिया है. वैभव जैन की सक्सेस स्टोरी नीट पीजी की तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार के लिए खास है.

Vaibhav Jain NEET PG: इस मेडिकल कॉलेज से किया एमबीबीएस

वैभव जैन ने बड़ौदा में स्थित एसबीकेएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने साल 2024 में ही एमबीबीएस पूरा किया है. इसके बाद बिना ब्रेक लिए उन्होंने नीट पीजी की तैयारी शुरू कर दी थी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और एमबीबीएस पास करते ही आगे की पढ़ाई के लिए वे इस परीक्षा में भी सफल हो गए. वैभव जैन ने किताबों और ऑनलाइन रिसोर्सेस से नीट पीजी परीक्षा की तैयारी की थी. विषयों और नीट पीजी सिलेबस की गहरी समझ से उनके लिए तैयारी करना आसान हो गया.

घर में मनाया गया उत्सव

वैभव श्रीनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी पंकज जैन और ममता जैन के बेटे हैं. एक साधारण पारिवारिक परिवेश में पले-बढ़े वैभव ने अपनी मेहनत और समर्पण से साबित कर दिया कि सच्ची लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. नीट पीजी 2025 परीक्षा परिणाम में वैभव जैन की 3426वीं ऑल इंडिया रैंक देखते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके घर का माहौल उत्सवी हो गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया. वैभव जैन ने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को उपलब्धि का श्रेय दिया.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 22, 2025, 14:44 IST

homecareer

बड़ौदा से MBBS, नीट PG में शानदार रैंक, लाखों की भीड़ में छाया श्रीनगर का बेटा

Read Full Article at Source