नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क) अदिति शुक्ला । क्रिसमस हैप्पीनेस, रोशनी और साथ बिताए पलों का फेस्टिवल है। लेकिन अगर आपके घर में भी डॉग या कैट है, तो यह त्योहार सिर्फ गिफ्ट्स और केक तक सीमित नहीं रहता यह उनके लिए भी उतना ही खास हो सकता है। आज के पेट पैरेंट्स अपने फरी फ्रेंड्स को फैमिली का हिस्सा मानते हैं, और ऐसे में सवाल उठता है: पेट्स के साथ क्रिसमस कैसे मनाएं, वो भी सेफ और प्यार भरे तरीके से...यहां जानिए कैसे
पेट-फ्रेंडली फेस्टिव माहौल ऐसे बनाएं
- क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन बच्चों और पेट्स दोनों के लिए अट्रैक्टिव होते हैं। लेकिन ग्लास ऑर्नामेंट्स, टिनसेल और खुली लाइट वायर पेट्स के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए शैटरप्रूफ प्लास्टिक या लकड़ी के ऑर्नामेंट्स चुनें और उन्हें ट्री के ऊपरी हिस्से में लगाएं।
- कैट पैरेंट्स के लिए एक अच्छा आइडिया है कि बिल्ली के लिए अलग छोटा 'कैट ट्री' सजाएं, जिसमें कैट-सेफ डेकोरेशन हों। इससे वो मेन ट्री से दूर भी रहेंगी और खुद को शामिल भी महसूस करेंगी। वहीं डॉग्स के लिए ट्री का बेस अच्छी तरह सिक्योर करना जरूरी है।
डॉग्स के लिए होममेड क्रिसमस ट्रीट्स
क्रिसमस ट्रीट्स का मतलब पेट्स को इंसानी मिठाइयां देना नहीं है। बेहतर है कि आप घर पर बने, सेफ और हेल्दी ट्रीट्स तैयार करें।
- एपल और पीनट बटर पपकेक्स: केले, अंडा, ओट्स और xylitol-free पीनट बटर से बने ये छोटे केक फेस्टिव भी हैं और टेस्टी भी।
- गाजर-केला बॉल्स: नैचुरल मिठास और फाइबर से भरपूर ट्रीट्स दें ये डाइजेशन के लिए भी अच्छे हैं।
- चीजी चिकन पॉप्स: भारत के हल्के गर्म दिसंबर के लिए ये फ्रोजन ट्रीट्स परफेक्ट रहते हैं।
ध्यान रखें, ट्रीट्स आपके डॉग की डेली डाइट का 10% से ज्यादा न हों, वरना पेट की दिक्कत या पैंक्रियाटाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। Xylitol वाला पीनट बटर कभी इस्तेमाल न करें, यह डॉग्स के लिए जानलेवा होता है।
कैट्स के लिए फेस्टिव ट्रीट्स
बिल्लियां सेलेक्टिव होती हैं, इसलिए उनके लिए प्रोटीन-बेस्ड ट्रीट्स बेस्ट रहते हैं।
टर्की या फिश-बेस्ड कुकीज, जिनमें थोड़ा सा पंपकिन प्यूरी हो उनकी डाइजेशन में मदद करती हैं और टेस्ट भी बढ़ाती हैं। सिम्पल रखें ज्यादा मसाले या एडिटिव्स नहीं।
म्यूजिक थेरेपी: पेट्स के लिए साइलेंट गिफ्ट
रिसर्च बताती है कि सही तरह का म्यूजिक पेट्स में स्ट्रेस कम करता है।
- डॉग्स को सॉफ्ट रॉक, रेगे और क्लासिकल म्यूजिक पसंद आता है। ये उनकी हार्ट रेट को शांत करता है और बेचैनी कम करता है।
- कैट्स के लिए खास 'फीलाइन म्यूजिक' ज्यादा असरदार होता है जिसमें मां-बिल्ली या घर्राने जैसी साउंड फ्रीक्वेंसी होती है।
आजकल Spotify और YouTube पर 'Christmas Music for Dogs' और 'Cat TV Christmas Edition' जैसे ऑप्शंस आसानी से मिल जाते हैं।
डॉग्स के लिए : https://open।spotify।com/album/7jgZmbOvNryxnkt0Rc31dw
कैट्स के लिए : https://youtu।be/sKukfTnoeZ0?si=lTaNy-ykYfGOwOVG
गेम्स और एक्टिविटीज जो करेंगे बॉन्ड मजबूत
सिर्फ खाना ही नहीं, इंटरैक्शन भी पेट्स के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।
- DIY पजल टॉय: खाली कार्डबोर्ड बॉक्स या पेपर ट्यूब में ट्रीट्स छुपाएं।
- Hide and Seek: डॉग्स के लिए यह गेम उनकी सूंघने की ताकत को चैलेंज करता है।
- Indoor Agility: किताबों, कुर्सियों और बोतलों से छोटा सा कोर्स बनाएं।
- Cat TV: बर्ड्स, बटरफ्लाइज और विंटर सीन वाली वीडियो कैट्स को लंबे समय तक एंगेज रखती हैं।
सेफ और यादगार क्रिसमस मोमेंट्स
- फेस्टिव वॉक: लाइट्स देखने के लिए शाम की छोटी वॉक पर ले जाएं।
- पॉ प्रिंट ऑर्नामेंट: नॉन-टॉक्सिक क्ले से पेट की पॉ-इम्प्रिंट यादगार बनाएं।
- फोटोशूट: हल्का स्वेटर या बो कॉलर के साथ ड्रेस अप करके फोटोशूट करें।
- मूवी नाइट: पेट्स के साथ क्रिसमस फिल्म्स देखें।
ये फूड्स बिल्कुल न दें
चॉकलेट, अंगूर-किशमिश, पके हुए हड्डियां, प्याज-लहसुन, मैकाडेमिया नट्स, अल्कोहल और xylitol वाले प्रोडक्ट्स ये सभी पेट्स के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इन्हें अवॉइ़ड करें।
साथ रहना ही है सबसे बड़ा गिफ्ट
पेट्स के साथ क्रिसमस मनाने का मतलब है उनकी जरूरतों को समझते हुए उन्हें शामिल करना है। सही म्यूजिक, सेफ ट्रीट्स, खेल और आपका समय यही उनके लिए सबसे बड़ा क्रिसमस गिफ्ट है। जब आपका डॉग खुशी से पूंछ हिलाए या आपकी बिल्ली सुकून से आपके पास आकर बैठे, तो समझिए आपका क्रिसमस सच में पूरा हो गया।

2 hours ago
