पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात, दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाज

5 hours ago

Last Updated:October 26, 2025, 21:42 IST

purnia to delhi hyderabad flight: कटिहार के सांसद तारीक अनवर ने कहा कि यह इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगत है. पहली फ्लाइट से दिल्ली से आने वाले यात्री अरविंद झा , डॉक्टर रोशन और विकास मिश्र ने भी खुशी जताते हुए कहा कि पहले उन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाना पड़ता था.

पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात, दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाजछठ में पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात, दिल्ली और हैदराबाद से पूर्णिया की हवाई सेवा आज से शुरू

कुमार प्रवीण/पूर्णिया: बिहार में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है. इस महापर्व के मौके पर आज पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के करोड़ों लोगों को एयरपोर्ट की ओर से बड़ी सौगात मिली है. पूर्णिया से दिल्ली और पूर्णिया से हैदराबाद के लिए आज से सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है. दिल्ली से पहली फ्लाइट 12:30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट में सांसद पप्पू यादव, कटिहार के सांसद तारीक अनवर और एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे.

सांसद पप्पू यादव ने गुलाब का फूल देकर सभी यात्रियों का स्वागत किया. बाहर निकलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह इलाके के लोगों के लिए बड़ी सौगात है…जल्द ही यहां से कई और फ्लाइट की सेवा शुरू होगी. एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने कहा कि आज से दिल्ली और हैदराबाद से पूर्णिया के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. यह प्रतिदिन चलेगी. इससे पहले से भी कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है.

पूर्णिया से दिल्ली और पूर्णिया से हैदाराबाद के लिए फ्लाइट का टाइम
एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि आज इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से 10:45 बजे खुली जो 12:50 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंची. पूर्णिया एयरपोर्ट से 1:50 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट टेक ऑफ की और 3:55 बजे दिल्ली पहुंची. दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से पूर्णिया के लिए शुरू हुई है. हैदराबाद से पूर्णिया के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो फ्लाइट का पूर्णिया पहुंचने का समय 2:25 बजे का है और पूर्णिया से 3:25 पर खुलने का समय निर्धारित किया गया है.

डीपी गुप्ता ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है. पहले पूर्णिया से सिर्फ कोलकाता और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा थी. अब दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है.

कटिहार के सांसद तारीक अनवर ने कहा कि यह इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगत है. पहली फ्लाइट से दिल्ली से आने वाले यात्री अरविंद झा , डॉक्टर रोशन और विकास मिश्र ने भी खुशी जताते हुए कहा कि पहले उन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाना पड़ता था. अब पूर्णिया के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. इससे इलाके में काफी विकास होगा.

दिल्ली से पूर्णिया की फ्लाइट का समय
दिल्ली से पूर्णिया के लिए फ्लाइट का समय 12:50 बजे है जबकि यहां से टेक ऑफ का समय 13:50 बजे है. हैदराबाद से 2:20 बजे में पहली फ्लाइट पूर्णिया पहुंची और 3:20 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो गई.

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...

और पढ़ें

First Published :

October 26, 2025, 21:42 IST

homebihar

पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात, दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाज

Read Full Article at Source