Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 06, 2025, 15:32 IST
Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने कहा कि वे पुनर्जन्म लेंगे और उत्तराधिकारी का फैसला ट्रस्ट करेगा, न कि चीन. इस पर चीन भड़का और बोला- पुनर्जन्म की प्रक्रिया उनके कहने से नहीं चलती.

दलाई लामा के ऐलान के बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
दलाई लामा ने कहा, वे पुनर्जन्म लेंगे, उत्तराधिकारी ट्रस्ट चुनेगा.चीन बोला- पुनर्जन्म पर सिर्फ दलाई लामा का हक नहीं.विवाद धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक तनाव का हिस्सा.Dalai Lama Birthday: धर्मशाला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के बीच दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि वे पुनर्जन्म लेंगे और उनके उत्तराधिकारी का चयन एक ट्रस्ट करेगा ना कि चीन सरकार. इस बयान के बाद चीन भड़क गया है. भारत में चीन के राजदूत शू फ़ेइहोंग ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “दलाई लामा का पुनर्जन्म उनके कहने से नहीं होगा. यह परंपरा 700 साल पुरानी है और इसका फैसला चीन करेगा.”
90वें जन्मदिन पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट किया कि वे पुनर्जन्म लेंगे. उन्होंने कहा कि अगला दलाई लामा किसे बनाया जाएगा इसका निर्णय एक विशेष ट्रस्ट, तिब्बती निर्वासित सरकार और अन्य धर्मगुरुओं की सलाह से लिया जाएगा. उनका यह बयान तिब्बती समुदाय के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जो सालों से इस विषय पर स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहा था.
Facts You Must Know about #DalaiLama Reincarnation:
The 14th Dalai Lama has affirmed that the institution of the Dalai Lama will continue. In fact, as a unique succession method of Tibetan Buddhism, the practice of Living Buddha reincarnation has continued over 700 years.… pic.twitter.com/kYgj2LXLub
चीन की तीखी प्रतिक्रिया
दलाई लामा के ऐलान के बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भारत में चीन के राजदूत शू फ़ेइहोंग ने X पर इसे लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “पुनर्जन्म की परंपरा दलाई लामा से शुरू नहीं हुई थी और ना ही उनके कहने से खत्म होगी. यह तिब्बती बौद्ध धर्म की एक ऐतिहासिक और संस्थागत प्रक्रिया है.”
चीन ने 2007 में एक कानून लागू किया था उसके अनुसार किसी भी पुनर्जन्मित लामा को मान्यता देने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है. इसी आधार पर वह कहता है कि अगला दलाई लामा चीन की मंजूरी से ही मान्य होगा.
क्या कहता है तिब्बती समुदाय?
दलाई लामा के समर्थकों और तिब्बती निर्वासित सरकार ने चीन के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि पुनर्जन्म एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है और इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक दखलंदाजी अनुचित है. वे मानते हैं कि अगर चीन खुद से किसी को अगला दलाई लामा घोषित करता है तो उसे धार्मिक और वैश्विक मान्यता नहीं मिलेगी.
मामला सिर्फ धर्म का नहीं
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद केवल धर्म या परंपरा से जुड़ा नहीं है बल्कि एक गहरे भू-राजनीतिक तनाव का हिस्सा है. चीन नहीं चाहता कि अगला दलाई लामा निर्वासन में यानी भारत में घोषित हो क्योंकि ऐसा हुआ तो बीजिंग को धार्मिक और नैतिक चुनौती मिलेगी. वहीं भारत इस पूरे विवाद में सावधानी से कदम रखता रहा है लेकिन अगर दलाई लामा भारत में अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करते हैं तो इससे भारत-चीन संबंधों पर भी असर पड़ सकता है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें