पुंछ हमले पर चन्नी ने उठाए सवाल, अनुराग ठाकुर ने दिया ये करारा जवाब

1 week ago

जालंधर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद गया, जबकि चार घायल हो गए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस हमले को ‘पॉलिटिकल स्टंट’ करार देते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते है और भाजपा को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है. लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना भाजपा का काम है. चन्नी के उठाए सवाल का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे घटिया मानसिकता कांग्रेस की और क्या होगी, जिन्होंने अपने ही जवानों को सशक्त करने की बजाय, हथियार देने की बजाय, बुलेट प्रूफ जैकेट देने की बजाय ये लोग 10 साल दलाली ही खाते रहे. दूसरी ओर, मोदी सरकार है जिसने हमेशा ही दुश्मनों को जवाब दिया. पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की. उन्होंने आगे कहा कि हमने देश के अंदर भी आतंकवादी हमले रोकने का काम किया है. कांग्रेस वही है, जिसने पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले अफजल गुरु के लिए देर रात कोर्ट खुलवाकर उसकी फांसी की सजा माफ करवाने की कोशिश की. ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को भी अपने दल में शामिल करना चाहते हैं.

वहीं भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर आतंकवादी हमले में एक कर्मी की मौत के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया. पुंछ की सुरनकोट तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में हुए आतंकी हमले में वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए और 4 अन्य वायु योद्धा घायल हो गए. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह ने किया था.

पुंछ हमले में बड़ा खुलासा, हमले से 2 दिन पहले स्थानीय लश्कर आतंकियों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ दावत की

 पुंछ आतंकी हमले पर चन्नी ने उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ये करारा जवाब

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया. चार घायल वायु योद्धाओं को हवाई मार्ग से उधमपुर के उत्तरी कमान अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन की हालत स्थिर है.

Tags: Anurag thakur, Charanjit Singh Channi, Poonch attack, Terror Attack

FIRST PUBLISHED :

May 5, 2024, 22:16 IST

Read Full Article at Source