Live now
Last Updated:September 25, 2025, 08:05 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बवाल मचा हुआ है. कहीं आधार कार्ड पर एंट्री दी जा रही है तो कहीं पर दूसरी तरकीब अपनाई जा रही है. इन सबके बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे.
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और ग्लोबल मार्केट में उन उत्पादों की पहचान बनाने पर लगातार जोर दे रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआइटीएस) इसका गवाह बनेगा. पीएम मोदी गुरुवार 25 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब नौ बजे ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगे शो में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादों के साथ ही एमएसएमई, आइटी, स्टार्टअप, डिफेंस व एयरोस्पेस, हस्तशिल्प व हथकरघा, फार्मा, सिविल एविएशन, पर्यटन, सरकारी विभागों के स्टाल लगे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ही बांसवाड़ा में राजस्थान के लिए एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेंगे. बीते 4 महीने में यह उनका दूसरा राजस्थान दौरा है. इससे पहले वे 22 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर के देशनोक में करणी माता के मंदिर पहुंचे थे. पीएम मोदी बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की माही बांसवाडा परमाणु विद्युत परियोजना (42 हजार करोड़ रुपए) का शिलान्यास करेंगे. बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़ रुपए), जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनें (13,183 करोड़ रुपए), बांसवाडा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चुरू, अजमेर, भीलवाडा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5.884 करोड़ रुपए), भरतपुर में 2 फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण तथा 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण (878 करोड़ रुपए), बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में 220 केवी के 3 जीएसएस व सम्बन्धित लाईनों के कार्य (348 करोड़ रुपए) का शिलान्यास भी करेंगे.
गरबा पंडाल पर बवाल
देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है. देश में जगह-जगह पर गरबा के लिए स्पेशल पंडाल बनाए गए हैं, ताकि लोग वहां आसानी से गरबा कर सकें. वहीं, इसको लेकर बवाल भी मचा हुआ है. गरबा पंडालों में गैर हिन्दुओं के प्रवेश को रोकने को लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है. स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि गैर हिंदुओं को रोकिए, नहीं माने तो ठोकिये. वाराणसी से यह ऐलान किया गया है. वहीं, रतलाम में भी गैर हिन्दुओं को रोकने के पोस्टर लगे हैं. इससे पहले पूर्व सांसद विनय कटियार ने विवादस्पद बयान देते हुए कहा था कि अयोध्या में मुस्लिमों का कोई काम नहीं है. वे सरयू पार गोंडा या बस्ती चले जाएं. इसके जवाब में मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान जहां चाहेगा रहेगा, अयोध्या से नहीं हटेगा. मथुरा के संतों ने विनय कटियार के बयान का समर्थन किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 25, 2025, 08:05 IST