पिचाई और नडेला के साथ क्‍या गुल खिलाने जा रहे ट्रंप! व्‍हाइट हाउस में बुलाया

1 week ago

Last Updated:September 05, 2025, 12:58 IST

Indian CEO with Trump : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय सीईओ को व्‍हाइट हाउस बुलाया और उनसे बातचीत की. इस बैठक पर अमेरिका सहित भारत की भी निगाह थी. बैठक में ट्रंप ने दोनों भारतीय सीईओ से अमेरिका मे...और पढ़ें

पिचाई और नडेला के साथ क्‍या गुल खिलाने जा रहे ट्रंप! व्‍हाइट हाउस में बुलायाट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में टेक दिग्‍गजों के साथ बैठक की.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पूरी तरह अनप्रिडेक्टिबल हो चुके हैं. वह कब क्‍या करेंगे, शायद उन्‍हें खुद नहीं पता. भारत के साथ टैरिफ को लेकर माथापच्‍ची चल ही रही थी कि उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में दिग्‍गज भारतीय सीईओ को बुलावा भेज दिया. सुंदर पिचाई, सत्‍या नडेला सहित कई दिग्‍गज कंपनियों के सीईओ को ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस बुलाकर उनसे बातचीत की. आखिर इन सभी को राष्‍ट्रपति भवन बुलाने का मकसद क्‍या था और ट्रंप ने क्‍या पिचाई और नडेला से भारत को लेकर भी सवाल किए.

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई सहित प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कई दिग्गजों के शक्तिशाली समूह की मेजबानी की. इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि यह उच्च आईक्यू वाला समूह है, जो व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर एकत्रित हैं. यह निश्चित रूप से एक उच्च आईक्यू (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला समूह है और मुझे इन पर बहुत गर्व है.

क्‍या बोले सुंदर पिचाई
ट्रंप ने कहा कि इन लोगों के समूह के साथ यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है. वे व्यापार, प्रतिभा और हर उस काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. इसके बाद ट्रंप ने मेज पर बैठे दिग्गजों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान गूगल के सीईओ पिचाई ने कहा, ‘कृत्रिम मेधा (एआई) का दौर उन सबसे परिवर्तनकारी क्षणों में से एक है जो हममें से किसी ने भी अपने जीवनकाल में कभी देखा है या देखेंगे. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अमेरिका इसमें सबसे आगे रहे.’ उन्‍होंने ट्रंप से कहा कि हम साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. इस पर ट्रंप ने पिचाई से कहा, ‘आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वाकई अविश्वसनीय.’

नडेला के काम को जमकर सराहा
ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख नडेला से कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. ट्रंप ने कहा कि उनके पास माइक्रोसॉफ्ट के शेयर हैं जिनकी कीमत 28 डॉलर से बढ़कर अब 500 डॉलर से अधिक हो गई है. इस पर नडेला ने कहा कि यह सिर्फ नवाचार ही नहीं है जो उद्योग को विशिष्ट बनाता है, बल्कि यह बाजार पहुंच है जिसे आपने (ट्रंप ने) स्पष्ट रूप से दुनिया भर में हमारे लिए बढ़ावा दिया है और साथ ही दुनिया का अमेरिकी प्रौद्योगिकी पर भरोसा भी है. बैठक में मौजूद बिल गेट्स ने कहा कि नडेला अच्‍छा काम कर रहे हैं और उनके काम से प्राप्‍त होने वाली सारी धनराशि वह दान कर देते हैं.

ट्रंप ने निवेश पर पूछे सवाल
ट्रंप ने पिचाई से पूछा कि गूगल अमेरिका में कितना निवेश कर रहा है. इस पर भारतीय सीईओ ने जवाब दिया कि कंपनी अगले दो वर्ष में अमेरिका में 250 अरब डॉलर का निवेश करेगी. ट्रंप ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है. हमें आप पर गर्व है. इससे कई नौकरियां सृजित होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति ने नडेला से देश में माइक्रोसॉफ्ट की निवेश योजनाओं के बारे में पूछा. इस पर हैदराबाद में जन्मे नडेला ने कहा कि कंपनी अमेरिका में हर साल लगभग 75-80 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. इस पर ट्रंप बोले, बहुत बढ़िया, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 12:58 IST

homebusiness

पिचाई और नडेला के साथ क्‍या गुल खिलाने जा रहे ट्रंप! व्‍हाइट हाउस में बुलाया

Read Full Article at Source