Last Updated:November 07, 2025, 06:08 IST
Weather News: दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में गुरुवार को तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी हिस्सों में जल्द ही कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है. वहीं, पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवाओं से दिल्ली के प्रदूषण में राहत मिलने की संभावना है. दक्षिण भारत में लौटते मानसून या नॉर्थ-ईस्ट मानसून की वजह से कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है.
दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ वायु प्रदूषण ने बढ़ाया टेंशन. (प्रतिकात्मक तस्वीर)Weather Morning News: पूरे उत्तर भारत में सुबह-सुबह सर्दी की सिहरन महसूस होनी शुरु हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों में चली तेज उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में न केवल प्रदूषण को कम किया है, बल्कि न्यूनतम तापमान को भी नीचे धकेल दिया है. आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में पारा और गिरने के संकेत हैं.
24 घंटे का हाल: मौसम विभाग के अगले 24 घंटे का रिपोर्ट देखे तो दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. नॉर्थ-ईस्ट मानसून की वजह से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ उत्तर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में हल्की तेज बारिश की संभावना है. वहीं, केरल, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
बीते कुछ दिनों उत्तर भारत के हिस्से में मौसम में काफी बदलाव हुआ है. पहाड़ों की निचले हिस्सों में हल्की बारिश तो ऊंचाई पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, पछुआ हवाएं उत्तर भारत में सर्दी लेकर पहुंच चुकी हैं. पंजाब, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार-झारखंड होते हुए ओडिशा-बंगाल तक सर्दी का एहसास होने लगा है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में एक अन्य मौसमी प्रणाली की वजह से सर्दी का आगमन हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अलग-अलग बारिश होने की वजह से सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है.
केरल में अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 8 से 10 नवंबर के बीच केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 7 से 8 नवंबर के बीच तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
धुंध की चादर में दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में 7 से 11 नवंबर तक सुबह-सुबह घना कोहरा/फॉग रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं का असर सुबह और देर रात अधिक महसूस होगा. दिन के समय हल्की धूप मिलती रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा. नोएडा में 6 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद लगातार 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दिख रहा है, जो संकेत देता है कि आने वाले सप्ताह में सर्दी और तेज होगी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 06:08 IST

2 hours ago
