'पहले BRS की महालूट, अब कांग्रेस की बुरी नजर!' तेलंगाना में विपक्ष पर बरसे PM

1 month ago

PM मोदी आज दक्षिण के दो राज्यों के दौरे पर हैं. (फोटो X/@BJPLive)

PM मोदी आज दक्षिण के दो राज्यों के दौरे पर हैं. (फोटो X/@BJPLive)

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के नगरकुर्नूल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव क ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 13:10 ISTEditor picture

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण के दो राज्यों के दौरे पर हैं. तेलंगाना के नगरकुर्नूल में पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है. हालांकि, तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही ऐसा लग रहा है जैसे लोगों ने नतीजे तय कर लिए हैं. समाचार चैनलों द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, यह स्पष्ट है कि भाजपा के लिए यह होने वाला है… ‘अबकी बार, 400 पार’!.

पीएम मोदी ने कहा ‘कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है. और अब तो यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है. पहले BRS की महालूट और अब कांग्रेस की बुरी नजर! ये वैसे ही हालत है, जैसे कि कुएं से निकले-खाई में गिरे. कांग्रेस के लिए तो पूरे राज्य को तबाह करने के लिए 5 साल भी बहुत हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC, ST, OBC को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया. लेकिन, समाज के हालात सुधरे क्या? बदलाव तब आया, जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया. क्योंकि, बदलाव की एक ही गारंटी है. मोदी की गारंटी.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 13:07 IST

Read Full Article at Source