पहलगाम आतंकी हमला: पत्नी और बच्चों के सामने IB ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 02:00 IST

Pahalgam Terrorist Attack: अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और होटलों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनं...और पढ़ें

 पत्नी और बच्चों के सामने IB ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

पहलगाम आतंकवादी हमले में मनीष रंजन की मौत हो गई. (आईएएनएस)

हाइलाइट्स

हैदराबाद में कार्यरत आईबी अधिकारी मनीष रंजन बिहार के रहने वाले थे.मनीष रंजन परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए कश्मीर गए थे.पहलगाम आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है.

हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में हैदराबाद के एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी की मौत हो गई. बिहार के रहने वाले मनीष रंजन को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी गई. हैदराबाद में तैनात आईबी अधिकारी मनीष रंजन अपने परिवार के साथ छुट्टी पर कश्मीर घूमने गए थे. परिवार और अन्य टूरिस्ट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पहलगाम की बैसरन घाटी में थे, जब आतंकियों ने उन पर हमला किया. मनीष रंजन आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री अनुभाग में तैनात थे.

इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया. इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस तरह के कायराना हमले भारतीय जनता की भावना और सहनशीलता को हिला नहीं सकते. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादी समूहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. सीएम नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मैं बेहद दुखी हूं. मैं इस बेमतलब की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में स्थित पहलगाम के बैसरन में हुए दुखद आतंकी हमले की खबर से मैं बेहद दुखी हूं. 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की खबर बेहद भयानक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

April 23, 2025, 02:00 IST

homenation

पहलगाम आतंकी हमला: पत्नी और बच्चों के सामने IB ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

Read Full Article at Source