नौकरी की आश में गए रूस, Airport पर छीना पासपोर्ट, भेजा यूक्रेन बार्डर, और फिर

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

नौकरी की आश में पहुंचे थे रूस, एयरपोर्ट पर छीना गया पासपोर्ट, कॉम्बैट ट्रेनिंग देकर भेजा यूक्रेन बार्डर, और फिर…

प्रतीकात्‍मक चित्र

प्रतीकात्‍मक चित्र

रूस की धरती पर कदम रखते ही इन भारतीय नौजवानों से उनका पासपोर्ट छीन लिया गया और उन्‍हें कॉम्‍बैट ट्रेनिंग के लिए सेना के ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 28, 2024, 15:13 ISTEditor picture

Conspiracy Against India: रूस में बैठे साजिशकर्ता मोहम्‍मद मोइनुद्दीन और संतोष कुमार के इशारे पर दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, जम्‍मू और कश्‍मीर सहित अन्‍य कई राज्‍यों के सैकड़ों नौजवानों से लाखों रुपए लेकर जॉब का ऑफर लेटर थमा दिया गया था. यह ऑफर लेटर नौजवानों को रूस में बेहतर जिंदगी का सब्‍जबाग दिखाकर सिक्‍योरिटी गार्ड, हेल्‍पर और रूसी सेना से जुड़ी नौकरियों के लिए दिए गए थे. 

रूस में लाखों रुपए पाने वाला हर शख्‍स, अपनी बेहतर भविष्‍य को लेकर बेहद खुश था, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह भारत के नौजवानों के खिलाफ रची गई गहरी साजिश का शिकार हो चुके हैं. बीते दिनों, इसी साजिश का खामियाजा हैदराबाद के मोहम्‍मद असफान और सूरत के हेमल अश्विनभाई मंगुकिया को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. दरअसल, बेहतर भविष्‍य की आस में रूस गए असफान और हेमल को रूस की सेना ने यूक्रेन युद्ध में उतार दिया था. इसी बीच, एक हमले में दोनों की जा चली गई थी.  

इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने इस तरह के सभी मामलों की पड़ताल शुरू की है. एक जांच एजेंसी ने अपनी एफआईआर में इस बात का उल्‍लेख किया गया है कि रूस में बैठी क्रिस्टीना, मोहम्‍मद मोइनुद्दीन और संतोष कुमार के इशारे पर डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैवल एजेंसियों और एजेंट्स ने भारत के 12 से अधिक राज्‍यों के सैकड़ों नौजवानों को लाखों की नौकरी का सब्‍जबाग दिखाकर मोटी रकम वसूली और उन्‍हें वीजा दिलाकर मानव तस्‍करों की देखरेख में रूस के लिए रवाना कर दिया. 

एयरपोर्ट पर कदम रखते ही छीने गए पासपोर्ट
जांच एजेंसी के अनुसार, रूस पहुंचते ही एजेंट्स ने इन नौजवानों का पासपोर्ट इनसे छीन लिया गया. इसके बाद, इन नौजवानों को सेना से जुड़े प्रशिक्षण केंद्रो में ले जाया गया, जहां इन्‍हें युद्ध से जुड़ी कॉम्बैट ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी भारतीय नौजवानों को रूसी सेना की वर्दी और बैच उपलब्‍ध कराए गए. इसके बाद, इन भारतीय नौजवानों को इनकी इच्‍छा के विपरीत रशिया-यूक्रेन वॉर जोन के फ्रंट बेस पर तैनात कर दिया गया, जहां इनकी जिंदगी पर हर वक्‍त मौत का खतरा लगातार मंडरा रहा है.   

यूक्रेन के हमले में घायल हुए कई भारतीय
जांच एजेंसी के अनुसार, मानव तस्‍करी के जरिए रूस भेजे गए कई भारतीय नौजवान यूक्रेन के हमले में गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए हैं. वहीं, हैदराबाद के मोहम्‍मद असफान और सूरत के हेमल अश्विनभाई मंगुकिया को यूक्रेन के मिसाइल हमले में अपनी जान तक गंवानी पड़ी. वहीं, भारत की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने इन मामलों के सामने आने के बाद शोषण के उद्देश्य से आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और मानव तस्करी के तहत आईपीसी की धारा 120-बी, 420 और 370 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

.

Tags: CBI, Human trafficking, Russia ukraine war

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 15:13 IST

Read Full Article at Source