नीतीश ने बैंक बैलेंस बढ़ाया, मोदी ने दाम घटाया, बिहार की दिवाली होगी NDA वाली

1 week ago

Last Updated:September 04, 2025, 06:50 IST

नीतीश ने बैंक बैलेंस बढ़ाया, मोदी ने दाम घटाया, बिहार की दिवाली होगी NDA वालीबिहारवासियों को दिवाली से पहले दोहरा तोहफा मिला है.

Bihar Chunav: बिहार चुनाव की घोषणा में अब चंद दिन बचे हैं. राज्य में चुनाव इस साल दिवाली के आसपास ही होने वाले हैं. लेकिन, इससे पहले बिहार वासियों की दिवाली दमदार बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. इसमें केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार का विशेष योगदान है. बिहारवासी इस बार चहकते-उछलते पोलिंग बूथ पर जाएंगे क्योंकि उनकी जेब में खर्च करने के लिए खूब पैसे होंगे.

दरअसल, चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत हर एक परिवार की एक महिला सदस्य को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. यह राशि महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने जैसे कि सिलाई, बुनाई, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प या अन्य लघु उद्यमों के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगी. इस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है और चुनाव की घोषणा से पहले आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीके से किया जाएगा.

बुधवार की रात बिहारवासियों को एक और तोहफा मिला. केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में भारी कटौती की है. लंबे समय से उच्च जीएसटी दरों को लेकर सरकार की आलोचना होती थी लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देशवासियों को राहत देने वाली बड़ी घोषणा की है. इसके तहत कई रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी की दरें शून्य फीसदी कर दिया गया है. इससे चीजें सस्ती होंगी और लोगों की जेब में पैसे बचेंगे. बचे हुए पैसे से वे कुछ और जरूरी चीजें खरीद सकेंगे और इस तरह देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकी जा सकेगी. जीएसटी की नई दरें इसी माह 22 सितंबर से प्रभावी होंगी.

कुछ जरूरी चीजों पर जीएसटी की नई
जीएसटी काउंसिल ने रोटी, पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक पर जीएसटी की दरें कम कर दी हैं. इसके साथ ही पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस और जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही दूध, ब्रेड, छेना और पनीर जैसी रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दर शून्य हो गया है. इससे गरीब से गरीब व्यक्ति को राहत मिलेगी. क्योंकि ये ऐसी चीजें हैं जिसकी जरूरत हर एक इंसान को है.

जीएसटी के नजरिये से देखें तो यह एक बहुत बड़ा रिफॉर्म है. देश में जीएसटी लागू किए जाने के बाद से ही इसके स्लैब को लेकर सवाल उठाए जाते थे. जानकार बार-बार बेहद जरूरी चीजों पर भारी जीएसटी लगाने के फैसले पर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में अब मोदी सरकार ने दिवाली से पहले देशवासियों को बड़ी राहत दी है. यह गरीब से गरीब तबके से लेकर उच्च मध्य वर्ग तक के हर तबके को कुछ न कुछ लाभ देने वाला फैसला है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 04, 2025, 06:50 IST

homenation

नीतीश ने बैंक बैलेंस बढ़ाया, मोदी ने दाम घटाया, बिहार की दिवाली होगी NDA वाली

Read Full Article at Source