नीट के साथ क्लैश हो रही है यह परीक्षा, आवेदन करने वाले हो जाएं सावधान!

1 month ago

 नीट के साथ इस परीक्षा की डेट क्लैश हो रही है.

NEET UG MHT CET 2024 Exam: नीट के साथ इस परीक्षा की डेट क्लैश हो रही है.

NEET UG & MHT CET 2024: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT CET) ने नीट की परीक्षा से महाराष्ट्र हेल्थ एंड टे ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 28, 2024, 14:05 ISTEditor picture

MHT CET & NEET UG 2024: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT CET) ने महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 को रिवाइज्ड कर दिया है. नवीनतम अपडेट के अनुसार 5 मई, 2024 को होने वाली फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ (PCM) ग्रुप की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. इससे पहले, पिछले सप्ताह सीईटी सेल ने इंजीनियरिंग, नर्सिंग, एलएलबी और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षाओं में बदलाव की घोषणा की थी और एक अपडेट शेड्यूल जारी किया था.

महाराष्ट्र सीईटी सेल ने कुछ ही दिनों पहले एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की थी. इसमें कहा गया था, “सभी छात्रों और अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए कि एमएचटी-सीईटी (PCM ग्रुप) परीक्षा 05-05-2024 को आयोजित नहीं की जाएगी. नीट-यूजी परीक्षा 05-05-2024 को है. संशोधित तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी.”

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई, 2024 को अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (एनईईटी यूजी) 2024 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने वाली है. नीट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च को समाप्त हो गई थी. इसके लिए 18 मार्च को करेक्शन विंडो ओपेन की गई थी. NEET UG के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले मई 2024 के पहले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.

लोकसभा चुनाव के साथ टकराव से बचने के लिए परीक्षा की तारीखें पहले ही पुनर्निर्धारित की गई थीं. हालांकि, इस बार NEET UG परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण PCM परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है. वर्ष 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा 68000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ONGC में तुरंत करें आवेदन, बस करना है ये काम
यूजीसी नेट जून के लिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म? अध्यक्ष ने दी ये अहम जानकारी

.

Tags: NEET, Neet exam

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 14:05 IST

Read Full Article at Source