नहीं मिला थिएटर में जाने का टाइम, OTT पर देख डालिए ये 6 नई फिल्में

2 weeks ago

New movie on ott: ओटीटी प्लेटफार्मों पर हर वीक और 15 दिन में कई तरह की फिल्में और शो रिलीज होते हैं. ऐसे में दर्शक किसी भी समय और कहीं भी केवल एक क्लिक से अपने पसंदीदा कंटेंट को देख सकते हैं. यहां हम आपके लिए अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकीं 6 नई फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अगर आप इन्हें थिएटर में नहीं देख सकते तो इस वीकेंड घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :April 25, 2024, 12:34 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

Amar Singh chamkila (1)-2024-04-a2b699f2c48133a48c315d2d0c55f70b

Amar Singh Chamkila: यह अमर सिंह चमकीला की जीवनी है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. इम्तियाज अली ने फिल्म का निर्देशन किया, जो चमकीला के जीवन को चित्रित करती है, जो अपने कंट्रोवर्यिल गानों के जरिए फेमस हुए थे. बाद में तमाम लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया और एक दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. ये फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

02

ghaami-2024-04-89fbea7f53e307df1f892f6fc2c8c37c

Gaami: विद्याधर कगीता ने गामी (Gaami) का निर्देशन किया, यह अघोरा की कहानी है, जो स्पर्श के डर का इलाज खोजने के लिए हिमालय में एक मिशन पर निकलता है. तेलुगु भाषा की महाकाव्य ड्रामा फिल्म में विश्वक सेन, चंदिनी चौधरी, अभिनय, हरिका पेद्दा और मोहम्मद समद प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.

03

stolen 2024 movie-2024-04-caafe99c9c23421d8ec9dbc7ea818f60

Stolen: स्टोलन (Stolen) एक स्वीडिश ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एले मार्जा ईरा ने किया है. यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है, जो एन-हेलेन लास्टैडियस के इसी नाम के 2021 के उपन्यास पर आधारित है. यह एक इंटेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जो स्वीडन के सामी समुदाय की एक युवा महिला की निजी दुकान बसाने के लिए एक हत्यारे की तलाश करती है. ये फिल्म भी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.

04

Fallout-2024-04-b6d19fe2387efc9575b340a83e291d8b

Fallout: फॉलआउट जोनाथन नोलन और लिसा जॉय द्वारा बनाई गई एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक ड्रामा टीवी सीरीज है. यह फिल्म इंटरप्ले एंटरटेनमेंट द्वारा विकसित एक रोल-प्लेइंग वीडियो गेम फ्रेंचाइजी पर आधारित है और अब इसका स्वामित्व बेथेस्डा सॉफ्टवर्क्स के पास है. इसमें एला पर्नेल, आरोन मोटेन और वाल्टन गोगिंस प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये भी 12 अप्रैल 2024 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है.

05

What Jennifer Did-2024-04-49e76841a72abe18101847375d76d1f8

What Jennifer Did: व्हाट जेनिफर डिड जेनिफर पैन के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है, जो पुलिस को घर पर हमले की रिपोर्ट करने के लिए बुलाती है और परिणामस्वरूप मामले का मुख्य विषय बन जाती है, जिससे यह एक जटिल आपराधिक मामला बन जाता है। डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला गवाहों और पूछताछ के फ़ुटेज का उपयोग करके मामले में गहराई से उतरती है और इसे राष्ट्रीय सुर्खियाँ बनाती है। यह फिल्म 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

06

Premalu-2024-04-c9e09315cfef24793c1f132c0533cf6b

Premalu: प्रेमलु एक भारतीय मलयालम भाषा की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो गिरीश ए.डी. द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिसमें नसलेन के. गफूर और ममिता बैजू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कलाकारों में संगीत प्रताप, अखिला भार्गवन, अल्थफ सलीम, श्याम मोहन एम, मीनाक्षी रवींद्रन और मैथ्यू थॉमस भी शामिल हैं. यह फिल्म 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. यह 12 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.

फोटो

नैनीताल घूमने का है प्लान, तो न लें ठहरने का टेंशन, मात्र 150 रुपए में उपलब्ध हैं ये शानदार होटल्स

5

नैनीताल घूमने का है प्लान, तो न लें ठहरने का टेंशन, मात्र 150 रुपए में उपलब्ध हैं ये शानदार होटल्स

 भगवान हनुमान का अनोखा मंदिर, एक दिन में 3 बार रूप बदलते हैं बजरंगबली, दुर्लभ पत्थर से बनी है प्रतिमा

6

PHOTOS: भगवान हनुमान का अनोखा मंदिर, एक दिन में 3 बार रूप बदलते हैं बजरंगबली, दुर्लभ पत्थर से बनी है प्रतिमा

 देते रहे एक के बाद एक एग्जाम, आठवें प्रयास में UPSC में पाई 625वीं रैंक, बनेंगे IPS

3

Success Story : देते रहे एक के बाद एक एग्जाम, आठवें प्रयास में UPSC में पाई 625वीं रैंक, बनेंगे IPS

कमाल के हैं ये पौधे, घर पर लगाने पर हवा को रखेंगे साफ, ठंडक का मिलेगा अहसास

4

कमाल के हैं ये पौधे, घर पर लगाने पर हवा को रखेंगे साफ, ठंडक का मिलेगा अहसास

क्या आपने देखा शादी का ये अनोखा कार्ड, इसे पढ़े बिना नहीं रह सकेंगे आप, देखें मजेदार Photos

5

क्या आपने देखा शादी का ये अनोखा कार्ड, इसे पढ़े बिना नहीं रह सकेंगे आप, देखें मजेदार Photos

1968 से 2002 के बीच, इन 3 फिल्मों की बाढ़ में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, शॉकिंग हैं तीनों के नाम

8

1968 से 2002 के बीच, इन 3 फिल्मों की बाढ़ में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, शॉकिंग हैं तीनों के नाम

विद्या बालन संग FLOP हुआ ये हीरो, 25 लाख के पैकेज की जॉब छोड़ आया था मुंबई, मां ने पूछा, तुमने सही किया?

8

विद्या बालन संग FLOP हुआ ये हीरो, 25 लाख के पैकेज की जॉब छोड़ आया था मुंबई, मां ने पूछा, तुमने सही किया?

ये हैं ऋषिकेश की 5 जबरदस्त एडवेंचर एक्टिविटीज, आखिरी वाली तो सबसे खतरनाक

5

ये हैं ऋषिकेश की 5 जबरदस्त एडवेंचर एक्टिविटीज, आखिरी वाली तो सबसे खतरनाक

बटन के बगैर कपड़ों की दुनिया बेरंग, ये कहां से आया, किसने बनाया, कहां वर्ल्ड कैपिटल ऑफ बटन

7

बटन के बगैर कपड़ों की दुनिया बेरंग, ये कहां से आया, किसने बनाया, कहां वर्ल्ड कैपिटल ऑफ बटन

Amar Singh chamkila (1)-2024-04-a2b699f2c48133a48c315d2d0c55f70b

नहीं मिला थिएटर में जाने का टाइम, OTT पर देख डालिए ये 6 नई फिल्में, सच्ची घटना पर बेस्ड है 2 मूवी की कहानी

Amar Singh Chamkila: यह अमर सिंह चमकीला की जीवनी है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. इम्तियाज अली ने फिल्म का निर्देशन किया, जो चमकीला के जीवन को चित्रित करती है, जो अपने कंट्रोवर्यिल गानों के जरिए फेमस हुए थे. बाद में तमाम लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया और एक दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. ये फिल्म 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

MORE
GALLERIES

Read Full Article at Source