नहीं थम रहा संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, HC पहुंची प्रिया

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 08:08 IST

संजय कपूर की आकस्मिक निधन के बाद ₹30000 करोड़ के संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली उच्च न्यायालय में गैर-प्रकटीकरण समझौते की मांग की. इस मामले पर आज सुनवाई होगी.

नहीं थम रहा संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, HC पहुंची प्रियासंजय कपूर की संपत्ति के लेकर परिवार में विवाद है.

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेमैन संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30,000 करोड़ की विरासत को लेकर कानूनी लड़ाई और तेज हो गई है. संजय कपूर की मां के बाद करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान ने भी अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ हाईकोर्ट में का दरवाजा खटखटाया है. बच्चों की अर्जी पर हाईकोर्ट ने प्रिया को 10 अक्टूबर तक संपत्तियों की लिस्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. लेकिन, अब संपत्तियों की लिस्ट सार्वजनिक करने से पहले प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

प्रिया सचदेव कपूर पर उनकी सास और संजय कपूर की दूसरी पत्नी यानी करिश्मा के दोनों बच्चों ने धोखाधड़ी और विरासत में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. प्रिया ने हाईकोर्ट अनुरोध किया है कि उनके पति की संपत्तियों की सूची सार्वजनिक करने से पहले, सभी पक्षों को एक गोपनीयता समझौता (नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट या एनडीए) पर हस्ताक्षर करने चाहिए. हाईकोर्ट इस याचिका पर आज को सुनवाई करेगा.

कोर्ट का पहला आदेश

बता दें कि 10 सितंबर के अपने आदेश में हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर को संजय कपूर की सभी जायदाद की एक व्यापक सूची पेश करने का निर्देश दिया था. यह सूची 12 जून, जिस दिन संजय कपूर का निधन हुआ था, उस दिन की स्थिति के अनुसार बनानी थी. प्रिया का कहना है कि इस संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक करने से पहले गोपनीयता सुनिश्चित की जानी जरूरी है.

क्या है ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर जंग?

संजय कपूर के अचानक निधन के बाद उनकी अनुमानित ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर दावेदारी को लेकर विवाद छिड़ गया है. इसमें एक तरफ प्रिया कपूर हैं, तो दूसरी तरफ संजय कपूर की पहली पत्नी, एक्ट्रेस करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान हैं. संजय और करीश्मा का 2016 में तलाक हो गया था.

बच्चों ने वसीयत पर उठाए सवाल

संजय कपूर के बच्चों ने प्रिया द्वारा पेश की गई वसीयत की सच्चाई को चुनौती दी है. उनका आरोप है कि यह वसीयत ‘जाली’ है और इसमें उन्हें जानबूझकर बाहर रखा गया है. उन्होंने अदालत से कहा है कि उनके पिता ने हमेशा उनके भविष्य का वादा किया था और उन्हें पारिवारिक ट्रस्ट में लाभार्थी बनाया था.

प्रिया कपूर का पक्ष

वहीं, प्रिया कपूर ने वसीयत को वास्तविक बताया है. उन्होंने कोर्ट में कहा है कि संजय के बच्चों को मुकदमा दायर करने से ठीक पहले पारिवारिक ट्रस्ट से 1,900 करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है. इसके अलावा, संजय कपूर की मां, रानी कपूर भी इस मामले में शामिल हो गई हैं. उनका आरोप है कि उन्हें वसीयत में कुछ नहीं दिया गया है और प्रिया उनके बेटे की संपत्तियों को बेच रही हैं.

संजय कपूर के निधन की वजह

आपको बता दें कि 52 साल के संजय कपूर का निधन इस साल जून में इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक हुआ था. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हें मधुमक्खी ने डंक मारा या उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली. लेकिन बाद में सरे कोरोनर ऑफिस की रिपोर्ट में साफ हुआ कि असली वजह हार्ट अटैक थी. जांच में सामने आया कि उन्हें इसकिमिक हार्ट डिजीज और लेफ्ट वेंट्रिकुलर हायपरट्रॉफी की समस्या थी.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

September 25, 2025, 08:08 IST

homeentertainment

नहीं थम रहा संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, HC पहुंची प्रिया

Read Full Article at Source