नवरात्रि पर आतंकी हमला.. सभी एयरपोर्ट पर मंडराया खतरा, BCAS ने लिया बड़ा फैसला

1 day ago

Last Updated:August 06, 2025, 10:07 IST

Terrorist attack on Airport During Navratri: नवरात्रि के दौरान पाकिस्‍तान देश के एयरपोर्ट्स पर आतंकी हमला करने की फिरांक में है. पाकिस्‍तान के मंसूबों का खुलासा होने के बाद एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाकच...और पढ़ें

नवरात्रि पर आतंकी हमला.. सभी एयरपोर्ट पर मंडराया खतरा, BCAS ने लिया बड़ा फैसला

हाइलाइट्स

एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा.खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह.एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था.

Terrorist attack on Airport During Navratri: नवरात्रि के दौरान पाकिस्‍तान एक बार फिर कुछ बड़ा करने की फिरांक में है. इस बार पाकिस्‍तान के निशाने पर देश के एयरपोर्ट हैं. बीते दिनों, खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को आगाह किया है. वहीं, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा को चाकचौबंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्‍तानी आतंकी समूह के खतरनाक मंसूबों के बारे में एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को आगाह किया है. खुफिया एजेंसियों ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है. जिसके बाद, 4 अगस्त को बीसीएएस ने आदेश जारी कर सभी एयरपोर्ट, हेलीपैड, हवाई पट्टियों, फ्लाइंग स्कूलों और ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूशन्‍स की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि 22 सितंबर से देश में नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मैडम मस्‍ती करने गईं थी थाईलैंड, एयरपोर्ट पर उतरवा लिए गए कान के कुंडल, जानें पर्सनल ज्‍वेलरी को लेकर नियम

सभी एजेंसियों को साथ मिलकर काम करने के निर्देश
खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि इस दौरान आतंकी संगठन या असामाजिक तत्व कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं. बीसीएएस ने सभी एयरपोर्ट को स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने को कहा है. अगर कोई नई जानकारी या अलर्ट मिलता है, तो उसे तुरंत सभी संबंधित पक्षों के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए बीसीएएस ने कई सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के MiG-21 से पड़ी ऐसी मार, पाकिस्‍तान को पता चल गया खैरात का मतलब, अमेरिकी बाज को कहा- खुदा हाफिज

एयरलाइंस को भी दिए गए खास निर्देश
बीसीएएस ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी स्‍टाफ, कांट्रेक्टर और आगंतुकों की पहचान की कड़ाई से करने के लिए कहा है. इसके अलावा, सभी सीसीटीवी कैमरों को लगातार चालू रखने और उनकी निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. ग्रे एरिया की पहचान कर खराब कैमरों को जल्‍द से जल्‍द सही करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बीएसएएस का यह आदेश न केवल एयरपोर्ट, बल्कि एयरलाइंस और अन्य विमानन सेवाओं से जुड़े सभी एजेंसियों पर भी लागू होगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सामान और कार्गो की जांच को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

First Published :

August 06, 2025, 09:50 IST

homenation

नवरात्रि पर आतंकी हमला.. सभी एयरपोर्ट पर मंडराया खतरा, BCAS ने लिया बड़ा फैसला

Read Full Article at Source