नमो ड्रोन दीदी योजना के मुरीद हुए बिल गेट्स, PM मोदी ने कहा- लोगों की सोच बदली

1 month ago

पीएम मोदी ने बिल गेट्स से की बातचीत. (फोटो- X)

पीएम मोदी ने बिल गेट्स से की बातचीत. (फोटो- X)

पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है. यह बहुत सफलतापूर्वक चल रही है. मैं इन दिनों उनसे बातचीत करत ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 09:51 ISTEditor picture

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ कई मसलों पर बातचीत हुई है, जिसका वीडियो जारी किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स से नमो ड्रोन दीदी की योजना के बारे में बातचीत की. पीएम मोदी ने बिल गेट्स से भारत में डिजिटल क्रांति का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड के बारे में सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है. भारत में नई तकनीक अपनाने के लिए तैयार हूं. मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है. यह बहुत सफलतापूर्वक चल रही है. मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे खुश हैं. वे कहते हैं कि उन्हें एक साइकिल नहीं चलाने आती थी. लेकिन वे अब पायलट हैं और ड्रोन उड़ा सकती हैं. लोगों मानसिकता बदल गई है.”

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में महिलाएं नई तकनीक अपनाने के लिए अधिक खुली हैं. मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है. यह बहुत सफलतापूर्वक चल रही है. इस कार्यक्रम के पीछे मेरे दो लक्ष्य हैं. पहला यह है कि देश में 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाना यानी देश की 3 करोड़ महिलाओं को रुपये कमाने के लिए तैयार करना. 1 लाख सालाना, वह भी वंचित परिवारों से. मैं कृषि को आधुनिक बनाना चाहता हूं और दूसरा यह कि उसमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करना चाहता हूं. मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे प्रसन्न होते हैं.’

नमो ड्रोन दीदी योजना के मुरीद हुए बिल गेट्स, पीएम मोदी ने कहा- बदल रही है लोगों की सोच

पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर तकनीक और जलवायु जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्‍मेलन के वक्‍त दुनियाभर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में जानने के प्रति दिलचस्‍पी दिखाई थी. मैंन उस वक्‍त कहा था कि हमने तकनीक का लोकतांत्रिकरण किया, ताकि किसी का एकाधिकार न रहे. यह लोगों के द्वारा और लोगों के लिए है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्‍होंने 2 लाख आरोग्‍य मंदिर बनाए. हेल्‍थ सेक्‍टर और अस्‍पतालों को तकनीक से जोड़ा. साथ ही हमारा लक्ष्‍य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है.

.

Tags: Bill Gates, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 09:47 IST

Read Full Article at Source