नमाजी को लात मारने वाले SI को मिला इस संगठन का साथ, PHQ के बाहर किया प्रदर्शन

1 month ago

सब इंस्‍पेक्‍टर के समर्थन में हुआ प्रदर्शन. (Viral Video)

सब इंस्‍पेक्‍टर के समर्थन में हुआ प्रदर्शन. (Viral Video)

Inderlok Viral Video: इंद्र लोक इलाके में जुम्‍मे की नमाज के दौरान चौकी इंचार्ज ने जाम खुलवाने के लिए सड़क पर नमाज पढ़ ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 15:44 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. राजधानी के इंद्र लोक इलाके में एक नमाजी को लात मारने के मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. इस घटना को अंजाम देने वाले सब इंस्‍पेक्‍टर मनोज तोमर को विभाग ने सस्‍पेंड कर दिया था. इंद्र लोक चौकी इंचार्ज तोमर के समर्थन में अब हिन्‍दू रक्षा दल आ खड़ा हुआ है. एसआई के सस्पेंशन को वापस लेने की मांग पर हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी अपने कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन क‍िया. उन्‍होंने पुलिस मुख्यालय के सामने बंगला साहिब लेन में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा भी पढ़ी.  दिल्ली पुलिस ने बेरिकेडिंग करते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले रूट को प्रदर्शनकारियों के लिए बंद द‍िया. इसके बाद सभी प्रदर्शनकार‍ियों ने एक जगह बैठकर प्रदर्शन क‍िया.

यहां बता दें क‍ि आठ मार्च को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को धक्का देने और ‘लात’ मारने की घटना को अंजाम दिया था. सड़क पर नमाज अदा करने के दौरान वहां जाम लग रह था. यही वजह है कि उन्‍होंने नमाजियों को सड़क से हटाने का फैसला किया. हालांकि ऐसा करते वक्‍त उन्‍होंने हिंसा का सहारा लिया, जिसे लेकर बवाल हो गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उप निरीक्षक मनोज कुमार तोमर के इस कृत्य की निंदा की.

.

Tags: Delhi police, Hindi news, Political news

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 15:44 IST

Read Full Article at Source