देश के 45 शिक्षकों को मिला 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार', जानिए उनके नाम?

1 week ago

Last Updated:September 05, 2025, 12:14 IST

Teachers award 2025: देश के 45 टीचर्स को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तरफ से इन टीचर्स को सम्‍मानित किया गया.

देश के 45 शिक्षकों को मिला 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार', जानिए उनके नाम?Teacher Day 2025, Teachers awards 2025: नेशनल टीचर्स अवॉर्ड दिया गया.

Teachers award 2025: आज 5 सितंबर 2025 है यानि शिक्षक दिवस.ये दिन उन टीचर्स को समर्पित है जो बच्चों का भविष्य संवारते हैं और उन्हें जिंदगी का रास्ता दिखाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के जरिए देश के 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन टीचर्स को पुरस्कार दिया. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहे. ये पुरस्कार सिर्फ एक मेडल या सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि पूरे देश की ओर से इन शिक्षकों का सम्‍मान है.आइए जानते हैं इस बार कौन-कौन से शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं?

VIDEO | Delhi: On Teachers’ Day, President Droupadi Murmu presents national awards to teachers, recognising their contribution to education and shaping the future of the nation.#TeachersDay #DroupadiMurmu

(Source – Third party)

Teachers award 2025 List: टॉप-45 शिक्षकों की लिस्ट

ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने सबसे अलग तरीकों से पढ़ाई को मजेदार बनाया और बच्चों को प्रेरित किया.इनमें से कई ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया.इन टीचर्स की लिस्‍ट देख लें-

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: टीचर्स की लिस्‍ट

1-सुनीता – सोनीपत
2-शशि पॉल – हिमाचल प्रदेश
3-नरिंदर सिंह – लुधियाना
4-अवधेश कुमार झा – उत्तर पश्चिम दिल्ली
5-मंजूबाला – चम्पावत
6-परवीन कुमारी – चंडीगढ़
7-नीलम यादव – खैरथल तिजारा
8-भाविनीबेन दिनेशभाई देसाई – दमन
9-विलास रामनाथ सातारकर – उत्तरी गोवा
10-हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडिया – राजकोट
11-हिरेनकुमार हसमुखभाई शर्मा – गांधीपुरा खेड़ा
12-शीला पटेल – दमोह
13-भेरूलाल ओसारा – आगर मालवा
14-डॉ. प्रज्ञा सिंह – दुर्ग
15-कुलदीप गुप्ता – राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंद्राह
16-राम लाल सिंह यादव – भदोही
17-मधुरिमा तिवारी – मिर्जापुर
18-कुमारी निधि – किशनगंज
19-दिलीप कुमार – सुपौल
20-सोनिया विकास कपूर – मुंबई
21-कंधन कुमारेसन – एबरडीन
22-संतोष कुमार चौरसिया – कोरबा
23-डॉ. प्रमोद कुमार – नालंदा
24-तरुण कुमार दाश – कोरापुट
25-बसंत कुमार राणा – मल्कानगिरी
26-तनुश्री दास – मेदिनीपुर पश्चिम
27-नांग एकथानी मौंगलांग – पापुम पारे
28-पेलेनो पेटेनिलहु – कोहिमा
29-कोइजाम मचासन – इम्फाल पश्चिम
30-कर्मा टेम्पो एथेनपा – मंगन
31-डॉ. हेइपोर यूनी बैंग – पूर्वी जयंतिया हिल्स
32-बिदिशा मजूमदार – गोमती
33-देबजीत घोष – डिब्रूगढ़
34-श्वेता शर्मा – देवघर
35-डॉ. शेख मोहम्मद वाकियोद्दीन शेख हामिदोद्दीन – नांदेड़
36-डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगदाले – लातूर
37-इब्राहिम एस – मूला एंड्रोथ
38-मधुरिमा आचार्य – कोलकाता
39-मदबाथुला थिरुमाला श्रीदेवी – विशाखापत्तनम
40-मरम पवित्रा – सूर्यापेट
41-रेवती परमेश्वरन – चेन्नई
42-विजयलक्ष्मी वी – तिरुपूर
43-किशोरकुमार एम.एस. – तिरुवनंतपुरम
44-डॉ. वी रेक्स उर्फ राधाकृष्णन – थिलैयाडी वल्लियाम्मल गवर्नमेंट हाई स्कूल
45-मधुसूदन के.एस. – मैसूर

Teacher’s Day Awards 2025: शिक्षक दिवस और पुरस्कार का कनेक्शन

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है,क्योंकि ये दिन भारत के महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है.उन्होंने कहा था कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना उनके लिए गर्व की बात होगी.इस खास दिन पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार उन टीचर्स को दिया जाता है जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई,उनके सपनों और समाज के लिए कुछ खास किया हो.ये पुरस्कार सिर्फ एक ट्रॉफी या सर्टिफिकेट नहीं है. ये उन शिक्षकों की मेहनत, लगन और प्यार का सम्मान है जो बिना किसी तामझाम के बच्चों का भविष्य बनाते हैं. चाहे वो सोनीपत की सुनीता हों, लुधियाना के नरिंदर सिंह हों या कोलकाता की मधुरिमा आचार्य इन सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनोखा योगदान दिया है.

क्यों खास है ये पुरस्कार?

ये पुरस्कार शिक्षकों को बताता है कि उनका काम देश देख रहा है.इन टीचर्स की कहानियां स्टूडेंट्स और दूसरे शिक्षकों के लिए मिसाल हैं.ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा लाता है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 05, 2025, 12:11 IST

homecareer

देश के 45 शिक्षकों को मिला 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार', जानिए उनके नाम?

Read Full Article at Source