देश की वह हाईटेक सोसाइटी, जहां नहीं चलता कानून का राज, खुद बनते पुलिस-जज

12 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 07:57 IST

बेंगलुरु के डोड्डाबेले स्थित प्रोविडेंट सनवर्थ अपार्टमेंट में एसोसिएशन और टाइको सिक्योरिटी कंपनी खुद अपराधों की जांच कर जुर्माना वसूलती थी, मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच की जा रही है. पिछले दिनों यहां चोरी, ड्रग्स लेना, नशीले पदार्थ रखना और यौन उत्पीड़न जैसे अपराध हुए हैं.

देश की वह हाईटेक सोसाइटी, जहां नहीं चलता कानून का राज, खुद बनते पुलिस-जजड्रग्‍स के मामले में 25 हजार का जुर्माना लगा रफा-दफा किया मामला.

बेंगलुरु. देश की आईटी कैपिटल कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु की एक सोसाइटी में कानून-व्‍ययवस्‍था का राज नहीं चलता है. खुद का न्‍याय तंत्र बना रखा है. पुलिस बन खुद ही जांच करते हैं और जज बनकर सजा सुनाते हैं. चिंता की बात यह है कि आपराधिक मामलों की जांच भी स्‍वयं करते हैं, जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा कर देते हैं. मामला पुलिस तक नहीं पहुंंच पाता है. गोरखधंधा अपार्टमेंट एसोसिएशन और सिक्‍योरिटी एजेंसी मिलकर कर रहे हैं. मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच की जा रही है.

बेंगलुरु के दक्षिण-पश्चिम इलाके डोड्डाबेले में स्थित प्रोविडेंट सनवर्थ अपार्टमेंट का है. ह अपार्टमेंट देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का घर है, जिसमें कई छात्र भी रहते हैं. पिछले दिनों यहां चोरी, ड्रग्स लेना, नशीले पदार्थ रखना और यहां तक कि यौन उत्पीड़न जैसे अपराध हुए हैं. लेकिन एसोसिएशन ने ऐसे मामलों को पुलिस को नहीं बताया. बल्कि खुद के बनाए नियमों के तहत आरोपी से पूछताछ किया, जुर्माना लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया. इस काम में सिक्योरिटी कंपनी टाइको मदद कर रही है.

हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि पिछले कुछ महीनों में सिर्फ ड्रग्स के मामलों में 25 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला गया है. इससे अपराध दब जाते थे. इस तरह पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है और सजा से बच जा रहे हैं. दक्षिण-पश्चिम डिवीजन की डीसीपी अनीता बी हदन्नवर के अनुसार पुलिस को पता चला कि सोसाइटी में महिलाओं के खिलाफ अपराध, चोरी और ड्रग्स के मामलों को छिपाया जा रहा था. ऐसे अपराध पुलिस में रिपोर्ट होने चाहिए थे, लेकिन वे खुद नियम बनाकर जुर्माना लेकर छोड़ देते थे. इसी को ध्‍यान में रखते हुए कुंबलगोडु पुलिस स्टेशन में एसोसिएशन और सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने साफ कहा कि प्राइवेट एसोसिएशन को अपराध की जांच करने या सजा देने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. हर अपराध की शिकायत पुलिस में करना जरूरी है. पुलिस ने सभी सोसाइटी वालों से अपील की है कि अपराध की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को बताएं, जिससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद की जा सके.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

December 18, 2025, 07:55 IST

homenation

देश की वह हाईटेक सोसाइटी, जहां नहीं चलता कानून का राज, खुद बनते पुलिस-जज

Read Full Article at Source