दिल्‍ली में छाए रहेंगे बादल, न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री कम, क्‍या है AQI का हाल

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

Delhi Weather: दिल्‍ली में छाए रहेंगे बादल, न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री कम, क्‍या है AQI का हाल

दिल्‍ली में शनिवार को न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

दिल्‍ली में शनिवार को न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

Delhi NCR Weather Today: सर्दियों का मौसम ढलान की ओर है. शरद ऋतु के अवसान के साथ ही न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्ध ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 12:20 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम के तेवर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों दिल्‍ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई थी. इससे न्‍यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में अंतर भी देखा गया था. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के विज्ञानियों ने बताया कि शनिवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आंश‍िक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही तापमान और वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) को लेकर भी महत्‍वपूर्ण जानकारी दी गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई.

Weather Update: मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, गरज के साथ होगी बारिश, ओले भी गिरेंगे, IMD ने जारी किया 72 घंटे का अपडेट

AQI का स्‍तर
आमतौर पर दिल्‍ली-एनसीआर में हवा काफी जहरीली रहती है. इसे तकनीकी भाषा में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) कहा जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 16 मार्च 2024 को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है. दिल्‍ली की स्थिति को देखते हुए इसे बेहतर माना जा सकता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

 दिल्‍ली में छाए रहेंगे बादल, न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री कम, क्‍या है AQI का हाल

मौसम विभाग का 72 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम के लिहाज से आने वाले 72 घंटे बेहद महत्‍वपूर्ण हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों ने 16 मार्च से लेकर 18 मार्च तक देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में गरज के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है. IMD का कहना है कि पूर्वी और मध्‍य भारत में आने वाले समय में मौसम के तेवर तल्‍ख हो सकते हैं. बता दें कि पूर्वी और मध्‍य भारत में रबी की फसल तैयार हो रही है. फसल पककर तैयार है और उसकी कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में यदि बारिश होती है या फिर ओले गिरते हैं तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है.

(इनपुट: भाषा)

.

Tags: Delhi weather, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 12:20 IST

Read Full Article at Source