दिल्‍ली में 2019 में एक चरण में हुई थी वोटिंग, इस बार क्‍या है संभावना?

1 month ago

दिल्‍ली-NCR में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

दिल्‍ली-NCR में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

दिल्‍ली-NCR लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख: लोकसभा चुनाव-2024 का मुकाबला मुख्‍य तौर पर दो खेमों NDA और I.N.D.I.A. के ब ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 11:00 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग की ओर से घोषणा के बाद देशभर में चुनावी माहौल बन गया है. दिल्‍ली से लेकर लखनऊ, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, ईटानगर तक में सियासी हलचलें तेज हो चुकी हैं. प्रमुख दलों के स्‍टार प्रचारकों ने कमर कस ली है. प्रचार अभियान में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, जेडीयू, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, वाम दल समेत अन्‍य पार्टियों ने अपने-अपने स्‍तर पर चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के सात से आठ चरणों में संपन्‍न होने की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक ही चरण में सभी सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. 12 मई 2019 को छठे चरण के तहत दिल्ली में लोकसभा चुनाव हुए थे. छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव-2019 में दिल्‍ली की सभी सातों सीट बीजेपी के खाते में गई थी.

Chunav Date: क्या होती है आचार संहिता, देश में कब से शुरू हुआ, किन चीजों पर लगती हैं पाबंदियां? जानें सबकुछ

बीजेपी ने जीती थी सभी सीटें
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने सात में छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. मनोज तिवारी को छोड़कर बीजेपी ने बाकी सभी सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया है. इसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज भी शामिल हैं. I.N.D.I. गठबंधन जहां जीत के दावे कर रहा है, वहीं बीजेपी का कहना है कि जनता एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है. दिल्ली देश की राजधानी है ऐसे में यहां के चुनाव पर सभी की नजरें टिकी होंगी.

 दिल्‍ली में 2019 में एक चरण में हुई थी वोटिंग, इस बार क्‍या है संभावना?

I.N.D.I. गठबंधन से भाजपा का मुकाबला
इस बार दिल्ली में I.N.D.I. गठबंधन भी शक्ल ले चुका है और चुनाव मैदान में है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. AAP चार सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस भी अपने कोटे की तीन सीटों पर जल्दी ही उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. आम आदमी पार्टी ने महाबल मिश्रा और सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. इसके अलावा दो विधायकों को भी लोकसभा का टिकट दिया है.

गाजियाबाद-नोएडा-गुरुग्राम में वोटिंग
दिल्‍ली-एनसीआर में दिल्‍ली की सात लोकसभा सीटों के साथ ही गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और गुरुग्राम की सीटें भी आती हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव- 2019 में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल 2019 को वोट डाले गए थे. वहीं, गुरगांव संसदीय सीट पर 12 मई 2019 को वोट डाले गए थे. हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 11:00 IST

Read Full Article at Source