दिल्‍ली LG ने भेजी चिट्ठी और 21 मार्च को गिरफ्तार हो गए केजरीवाल, जानें मामला

1 month ago

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव की नई कहानी सामने आई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव की नई कहानी सामने आई है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Kejriwal vs LG: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं. कथित शराब घोटाला मामल ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 29, 2024, 11:12 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॅन्ड्रिंग मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं. कोर्ट ने उन्‍हें 2 अप्रैल तक के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है. केजरीवाल पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस बीच, एक नया मामला सामने आया है. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले 21 मार्च को केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. राज निवास का आरोप है कि उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के पत्र के बावजूद केजरीवाल सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. यह मामला मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वालीं MBBS की दो छात्राओं के यौन उत्‍पीड़न से जुड़ा हुआ है.

राज निवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी से उस फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसमें उस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की सिफारिश की गई है, जहां महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी से पहले एक पत्र भेजा था.

‘केजरीवाल कोर्ट में 7 मिनट बोले और ED के केस को ध्‍वस्‍त कर दिया’, AAP नेता ने सुनीता केजरीवाल पर भी बड़ी बात कही

LG का आरोप
उपराज्यपाल सक्सेना ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की अकर्मण्यता के कारण न तो स्थानांतरण-तैनाती और न ही संवेदनशील मामलों पर कार्रवाई की जा सकी. इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सक्सेना ने पहले भी मुख्यमंत्री से सलाह किए बिना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. भारद्वाज ने 20 मार्च को उपराज्यपाल को एक पत्र लिख कर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल हटाने की मांग की थी. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि वह पीड़ितों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और मामले को आगे बढ़ाने में हतोत्साहित कर रहे हैं.

LG वीके सक्‍सेना ने भेजी थी चिट्ठी और 21 मार्च को गिरफ्तार हो गए केजरीवाल, चौंकाने वाला है पूरा मामला

क्‍या है मामला?
सक्सेना ने पहले ही दिल्ली पुलिस को आपराधिक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है और मुख्य सचिव को मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है. दरअसल, 31 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने एमबीबीएस की दो छात्राओं के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी की और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. छात्राओं ने 1 फरवरी को प्राचार्य के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.

.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi LG

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 11:12 IST

Read Full Article at Source