ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, मत ले जाओ खाना, रेलवे ने दी यात्रियों को राहत

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, मत ले जाओ खाना, भारतीय रेलवे ने दी लाखों यात्रियों को राहत!

भारतीय रेलवे ने 150 रेलवे स्‍टेशनों की लिस्‍ट जारी की.

भारतीय रेलवे ने 150 रेलवे स्‍टेशनों की लिस्‍ट जारी की.

ट्रेनों से रोजाना यात्रा करने वाले लाखों लोगों को भारतीय रेलवे ने राहत दी है. रेलवे ने 150 रेलवे स्‍टेशनों की लिस्‍ट जा ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 2, 2024, 10:40 ISTEditor picture

Safe and healthy food in stations . अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या भविष्‍य में जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. सफर के दौरान अगर आप खाना नहीं ले जा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को राहत दी है, जिससे वे बगैर चिंता के रेलवे स्‍टेशन पर खाना खा सकते हैं. हालांकि यह व्‍यवस्‍था अभी कुछ रेलवे स्‍टेशनों के लिए ही है.

दरअलस सफर के दौरान तमाम लोग इस वजह से घर से खाना बनाकर ले जाते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इस बात की चिंता रहती है कि स्‍टेशन में मिलने वाला खाना कैसा होगा? वो शुद्ध हो गया नहीं, पौष्टिक होगा या नहीं. इन तमाम वजहों से लोग स्‍टेशन में खाने से बचते हैं.

भारतीयर रेलवे के अनुसार देशभर के 150 रेलवे स्‍टेशनों को एफएसएसएआई से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र दिया गया है. ये स्‍टेशन खानपान को लेकर जारी प्रोटोकाल का पालन करते हैं और यात्रियों को शुद्ध भोजन उपलब्‍ध कराते हैं. इनमें देशभर के प्रमुख स्‍टेशन शामिल हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार इससे यात्रियों को लाभ होगा. इसमें मेट्रो के स्‍टेशन शामिल भी हैं.

ऐसी अनोखी ट्रेन, नाम वही, नंबर वही और रूट भी वहीं, पर एक साथ तीन जगह से चलती है, ‘जादू’ से नहीं है कम, चौंक गए!

आइए जानें रेलवे स्‍टेशन

दिल्‍ली- नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, नरेला, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, ओखला स्‍टेशन.

उत्‍तर प्रदेश- झांसी, मेरठ सिटी रेलवे स्‍टेशन, बादशहनगर, बनारस, लखनऊ, अगरा, गोरखपुर, अयोध्‍या, कानपुर, वाराणसी कैंट, प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन. इसके अलावा विश्‍वविद्यालय और आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन कानपुर, इलेक्‍ट्रानिक सिटी मेट्रो स्‍टेशन और सेक्‍टर 51 मेट्रो स्‍टेशन नोएडा.

दिल्‍ली के बाद एनसीआर के इस शहर में बन रहा है दूसरा सबसे बड़ा स्‍टेशन, दिल्‍ली की ओर भागदौड़ से मिलेगी राहत

मध्‍य प्रदेश- बैतूल, नागदा, मैहर, सतना, कटनी मुरवारा, कटनी जंक्‍शन, जबलपुर, रीवा, उज्‍जैन, डबौरा, रुथियाई,गुना, खुराई, मकरोनिया, भोपाल, हबीबगंज, ग्‍वालियर, साउगोर स्‍टेशन.

राजस्‍थान –कोटा, जोधपुर, बीकानेर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, अजमेर, जयपुर स्टेशन.

पंजाब-लुधियाना, फगवाड़ा, फिरोजपुर कैंट, भठिंडा, जालंधर स्‍टेशन.

इसके अलावा उत्‍तरखंड में हरिद्वार स्‍टेशन गुजरात में आणंद रेलवे और बड़ोदरा स्‍टेशन, बिहार में राजेन्‍द्र नगर पटना रेलवे स्‍टेशन, हिमाचल प्रदेश में शिमला रेलवे स्‍टेशन और जम्‍मू कश्‍मीर में माता वैष्‍णो देवी स्‍टेशन इस लिस्‍ट में शामिल हैं.

.

Tags: FSSAI, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways

FIRST PUBLISHED :

March 2, 2024, 10:40 IST

Read Full Article at Source