Last Updated:September 05, 2025, 11:59 IST
Sleeper Vande Bharat Update- स्लीपर वंदेभारत को लेकर बड़ी खबर आ गयी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है. ट्रायल वाली वंदेभारत एक्सप्रेस नहीं चलेगी.

नई दिल्ली. पिछले दिनों आपने स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस की तस्वीरें देखी होंगी. इसका ट्रायल भी किया गया था. तस्वीर देखकर आपको इसमें सफर करने के लिए आपका मन भी जरूर ललचा गया होगा. लेकिन जिस वंदेभारत का ट्रायल हो चुका है और आपने फोटो देखी है. वो नहीं चलेगी. यह सुनकर आप चौंक भी सकते हैं लेकिन सच है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है.
स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल मुंबई से अहमदाबाद के बीच 540 किमी. लंबे रूट पर किया गया है. यह प्रोटोटाइप वंदेभारत थी. ट्रायल के दौरान इस रेक में कई और सुधार की गुंजाइश पायी गयी. चूंकि भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कवायद कर रहा है. इसलिए इस रेक और अपडेट बेहतर सुविधाओं से लैस कराने का फैसला लिया गया. इस नए रेक को आईसीएफ, चेन्नई में तैयार कराया गया.
रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मौजूदा राजधानी, तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से यह बिल्कुल अलग होगी. उदाहरण के लिए थर्ड बीच की बर्थ में चेन लगी होती है लेकिन वंदेभारत में बदलाव करने का फैसला लिया गया. चूंकि यह पैटर्न पुरान हो चुका है. फिर प्रोटोटाइप चेन के बजाए तार लगाए गए. ट्रायल के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने महसूस किया गया कि सफर के दौरान तार से असुविधा हो सकती है. इसलिए इसमें तार हटाकर और बेहतर व्यवस्था की गयी है.
प्रोटोटाइप से बदली होगी नई वंदेभारत
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार नई स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस प्रोटोटाइप ट्रेन स बिल्कुल बदली होगी. उन सभी खामियों को दूर किया गया है, ट्रायल के दौरान महसूस की गयी हैं. इस तरह ट्रायल वाली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस उद्घाटन में नहीं चलेगी.
क्या होगा इसका रूट
रेल मंत्रालय के अनुसार इसका रूट अभी तय नहीं है लेकिन दो रूटों दिल्ली मुंबई और दिल्ली कोलकाता के बीच चलना तय माना जा रहा है. ज्यादा संभावना है कि इसे दिल्ली से कोलकाता के बीच चलाया जाए, क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली कोलकाता रूट में बिहार से होकर जाएगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी अगले साल चुनाव है. इसलिए संभावना इसी रूट की ज्यादा बन रही है. ट्रेन इस माह अंत में यह फिर अगले माह शुरू में चल सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 11:57 IST