ट्रंप ट्रायल के दौरान कोर्ट के बाहर खुद को जलाकर मार लिया, जानिए कौन है वो शख्स

4 weeks ago

US President Election: अमेरिका में इस समय वो सब कुछ हो रहा है जो कभी इतिहास में नहीं हुआ है. किसी राष्ट्रपति पर पहली बार ऐसी सुनवाई हो रही है. इसी बीच एक और मामला हो गया. असल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग ने कहा कि व्यक्ति को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

हुआ यह कि मैक्स अजारेलो नामक यह शख्स कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहा था. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्ट पॉन्ड पार्क इलाके में पहुंचे व्यक्ति के पास कुछ पर्चे थे. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ये पर्चे इधर-उधर फेंके और फिर खुद को आग लगा ली. पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क आए व्यक्ति ने पार्क में घुसने के लिए सुरक्षा चौकियों पर कोई सेंधमारी नहीं की थी.

खुद को आग लगा ली..
मैक्स अजारेलो एक 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक थे जो फ्लोरिडा के सेंट ऑगस्टीन में रहते थे. 19 अप्रैल, 2024 को उन्होंने न्यूयॉर्क में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुकदमे के बाहर खुद को आग लगा ली. अजारेलो को गंभीर रूप से झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 20 अप्रैल को दम तोड़ दिया.

'ट्रंप बाइडेन के साथ हैं और..'
घटना से तुरंत पहले अजारेलो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरा नाम मैक्स अजारेलो है, और मैं एक खोजी शोधकर्ता हूं जिसने मैनहट्टन में ट्रंप परीक्षण के बाहर खुद को आग लगा ली है. हम एक अधिनायकवादी धोखाधड़ी के शिकार हैं. अजारेलो की एक तस्वीर भी सामने आई है. ये तस्वीर उसी अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन की है, जहां उसने खुद को आग लगाई. उसके हाथ में एक बोर्ड भी था जिसमें लिखा था कि ट्रंप बाइडेन के साथ हैं और वे हमारा तख्तापलट करने वाले हैं.

ऐतिहासिक मुकदमा शुरू..
बता दें कि न्यूयॉर्क की एक अपीली अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक पॉर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी मामले की सुनवाई रोके जाने की आखिरी समय में की गई कोशिश को शुक्रवार को खारिज कर दिया. ट्रंप ने जूरी के चयन में अनुचित जल्दबाजी की बचाव पक्ष की शिकायतों के मद्देनजर यह अनुरोध किया था. डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक मुकदमा सोमवार को शुरू हो गया है. जिससे वह अमेरिकी इतिहास में आपराधिक मामले का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए.

Read Full Article at Source