टीचर्स के जींस टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, महिला शिक्षकों को पहननी होगी ये ड्रेस

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

education

/

टीचर्स के जींस टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, महिला शिक्षकों को पहननी होगी ये ड्रेस, जानें कहां-कहां लागू है नियम

 टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.

Dress code for Teachers: टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.

Dress code for teachers: देश के कई राज्‍यों में टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू है. अब ताजा मामला महाराष्ट्र का है. यहां क ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 18, 2024, 16:27 ISTEditor picture

Dress code for teachers: देश के कई राज्‍यों में स्‍थानीय सरकारों ने शिक्षकों के ड्रेस कोड लागू कर रखा है. इसके तहत स्‍कूलों में मेल और फीमेल टीचर्स के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक है. इन राज्‍यों में शिक्षकों को किसी भी तरह के टाइट कपड़े पहनने की मनाही है. खास तौर से महिला शिक्षकों को टाइट कपड़े और जींस टीशर्ट न पहनने की हिदायत दी गई है. अब इस लिस्‍ट में महाराष्ट्र सरकार का नाम भी जुड़ गया है.

Teacher Dress code: क्‍या है नया आदेश
महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड का जिक्र किया गया है. सरकार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि टीचर्स को स्‍कूल में जींस टीशर्ट या डार्क कलर या डिजाइनर या प्रिंटेट कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही फीमेल टीचर्स को सलवार या चूडीदार पैजामे के साथ कुर्ता या साड़ी पहनने को कहा गया है. इसी तरह मेल टीचर्स शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं, हालांकि यह भी गया है कि वह शर्ट को इन करके पहनेंगे. सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस तरह के कपड़े पहनकर स्‍कूल जाने से इससे बच्‍चों पर अच्‍छा प्रभाव पड़ेगा.

Dress code for teacher: असम में भी ‘नो जिंस, नो लेगीज’
महाराष्ट्र सरकार से पहले असम सरकार ने भी अपने यहां शिक्षकों के लिए ऐसे ही नियम बनाए थे. यहां की सरकार ने भी अपने निर्देश में महिला टीचर्स के लिए ‘नो जिंस, नो लेगीज’ का नियम लागू करने की बात कही थी. असम सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मेन्‍स के जींस टीशर्ट पहनने पर पाबंदी लगाई गई थी, वहीं वूमेन्‍स टीचर्स के लिए टी शर्ट, जींस और लेगिज पहनने पर बैन लगाया गया था. विभाग के नोटिस में कहा गया था कि सभी टीचर्स को साफ सुथरे और अच्‍छे कपडों में स्‍कूल आना होगा. स्‍कूल के दौरान पार्टी या कैजुअल डेसेज पर रोक रहेगी.

Bihar Teacher dress code: बिहार में भी ड्रेस कोड लागू
बिहार में भी पिछले साल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में कए नोटिस जारी किया गया था, जिसमें राज्‍य के स्‍कूलों में कार्यरत टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात कही गई थी. शिक्षा विभाग के सचिव के के पाठक की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि टीचर्स के जींस टीशर्ट पहनने की मनाही रहेगी और फीमेल टीचर्स को इंडियन ड्रेसेज यानि सलवार कुर्ती या साडी में स्‍कूल आना होगा. इस आदेश में यह भी कहा गया था कि जो इन नियमों का उल्‍लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, College teachers, Female Teacher

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 16:27 IST

Read Full Article at Source