झारखंड में कांग्रेस को कितनी सीटें, किस लोकसभा से कौन होगा होगा प्रत्याशी?

1 month ago

कांग्रेस चुनाव समिति ने झारखंड के लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर रायशुमारी पूरी कर ली है .

कांग्रेस चुनाव समिति ने झारखंड के लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर रायशुमारी पूरी कर ली है .

रांची. कांग्रेस चुनाव समिति ने झारखंड के लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर रायशुमारी पूरी कर ली है. दिल्ली में CEC की बैठक शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे , सोनिया गांधी सहित चुनाव समिति के तमाम नेता मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में झारखंड से प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और CLP आलमगीर आलम भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार झारखंड में कांग्रेस के हिस्से में 7 लोकसभा सीट आने की उम्मीद है. ऐसा इस लिए की अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है . लेकिन CEC की बैठक में रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, धनबाद, गोड्डा के अलावा पलामू और चतरा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चर्चा हुई. वहीं पलामू और चतरा में से एक सीट राजद के खाते में जाना तय है.

इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

इधर बुधवार को दिन भर रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा होती रही. दोनों पूर्व सांसदों ने कांग्रेस के आला नेताओं से दिल्ली में मुलाकात भी की है. वहीं CEC की बैठक के बाद रांची से सुबोधकांत सहाय, खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है.

चरण स्तर पर घोषित किए जा सकते हैं उम्मीदवार

वही धनबाद, गोड्डा, चतरा और पलामू को लेकर बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के चरण स्तर पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. वही सीट शेयरिंग की घोषणा कभी भी होने की बात कही जा रही है.

.

Tags: Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 22:35 IST

Read Full Article at Source