जहां-जहां JDU वहां-वहां RJD! INDI गठबंधन के अंदर इस फॉर्मूले पर सीट शेयरिंग

1 month ago

सूत्रों के अनुसार JDU जहां-जहां अपने उम्मीदवार उतरेगी आरजेडी RJD भी वहीं अपने प्रत्याशी को खड़ा करेगी.

सूत्रों के अनुसार JDU जहां-जहां अपने उम्मीदवार उतरेगी आरजेडी RJD भी वहीं अपने प्रत्याशी को खड़ा करेगी.

पटना. लोकसभा चुनाव में एनडीए और INDI गठबंधन के बीच आमने-सामने है की लड़ाई है. दोनों गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतियों को धार देने में लगे हैं. बिहार में एनडीए को टक्कर देने के किए इस बार INDI गठबंधन ने बड़ी तैयारी की है. खासकर राजद ने रणनीति बनाते हुए तय किया है कि लोकसभा चुनाव में जिस जिस सीट पर जदयू अपना उम्मीदवार उतारेगी उन सभी सीटो पर राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी.

दरअसल सोमवार को NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गयी है. इसके तहत जदयू 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाएगी. वहीं सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजद की तैयारी यह है कि जदयू 16 सीटों पर राजद अपना उम्मीदवार देगा. राजद को लगता है कि जदयू के उम्मीदवार को हराना बीजेपी के मुकाबले ज्यादा आसान है. जदयू के 90 फीसदी सीटों के साथ बीजेपी के 40 फीसदी सीटो पर राजद अपने उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में राजद 27 से 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जदयू एनडीए के भीतर 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

 जहां-जहां JDU वहां-वहां RJD! INDI गठबंधन के अंदर इस फॉर्मूले पर हो सकती है सीट शेयरिंग

कांग्रेस की होगी बीजेपी से सीधी टक्कर

लोकसभा चुनाव में राजद जहां जदयू के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में आमने-सामने होने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस बीजेपी के साथ सीधा मुकाबला करेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बीजेपी के साथ लड़ने को तैयार है. राजद कांग्रेस को वैसे सीटों को देना चाहती है जहां बीजेपी से सीधी टक्कर हो. कांग्रेस पिछली बार बिहार के सिर्फ 1 लोकसभा सीट पर जीत पाई थी. वहीं राजद को एक भी सीट हासिल नहीं हुआ था.

Lok Sabha Elections: NDA में बन गई बात, BJP को 17 तो जानें JDU समेत अन्य घटकों को मिली कितनी सीटें?

माले और सीपीआई के अपने दावे

इधर INDI गठबंधन में सीट बंटवारे की लेकर फाइनल चर्चा हो रही है. माले सहित सीपीआई ने 5 सीटों पर अपने दावे कर दिए हैं. माले ने बिहार के आरा, सिवान सीट पर दावा किया है. वहीं सीपीआई ने बेगूसराय के साथ मधुबनी सीट पर भी अपना दावा ठोका है.

.

Tags: Bihar News, Mahagathbandhan, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 19:39 IST

Read Full Article at Source