जब से ICC का पद छोड़ा... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर शरद पवार का बड़ा बयान

1 month ago

Last Updated:August 22, 2025, 17:32 IST

Sharad Pawar on India Pakistan Cricket Match: भारत-पाकिस्तान मैच पर शरद पवार से सवाल पूछा गया था. इसके बाद उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, जब से मैंने ICC का पद छोड़ा है, तब से मैंने सब छोड़ ...और पढ़ें

जब से ICC का पद छोड़ा... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर शरद पवार का बड़ा बयानभारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर शरद पवार ने कहा कि ICC पद छोड़ने के बाद उनका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं. (फाइल फोटो PTI)

मुंबई: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर हमेशा जोश और विवाद बना रहता है. इसी बीच NCP प्रमुख और पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने साफ कहा कि क्रिकेट प्रशासन से अब उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह बड़ा बयान एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच की मंजूर मिलने के बाद दिया है.

पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा, “जब से मैंने ICC का पद छोड़ा है, तब से मैंने सब छोड़ दिया है.” उनके इस बयान ने उस वक्त चर्चा और तेज कर दी है, जब भारत-पाक मैच को लेकर देशभर में बहस हो रही है.

पहलगाम हमले के बाद विवाद
यह फैसला ऐसे समय आया है जब पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान के साथ खेल को लेकर विरोध तेज हो गया था. कई लोगों और संगठनों ने कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो उसके साथ क्रिकेट खेलना सही संदेश नहीं देता. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस देखी जा रही है.

क्रिकेट और राजनीति की खींचतान
भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही संवेदनशील रहे हैं. जहां करोड़ों फैंस इन मैचों को लेकर रोमांचित रहते हैं. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा और राजनीति को लेकर इनका विरोध भी होता रहा है. शरद पवार जैसे दिग्गज नेता और क्रिकेट प्रशासक पहले इस बहस के केंद्र में रहते थे. लेकिन अब उनका कहना है कि उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली है.

एशिया कप में हाई-वोल्टेज टक्कर
अब जब सरकार ने टूर्नामेंट की मंजूरी दे दी है, तो 9 सितंबर का मैच भारत-पाक मुकाबलों के लंबे इतिहास में एक और हाई-वोल्टेज अध्याय जोड़ देगा. मैदान पर खिलाड़ियों की भिड़ंत जितनी अहम होगी, उतनी ही गहरी निगाहें इस पर राजनीतिक और सामाजिक बहस के तौर पर भी रहेंगी.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 22, 2025, 17:32 IST

homenation

जब से ICC का पद छोड़ा... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर शरद पवार का बड़ा बयान

Read Full Article at Source