जंगल में आग की तरह फैली खबर, कुएं के पास इकट्ठी हो गई लोगों की भीड़ और...

1 month ago

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में एक कुएं के पास जमा भीड़.

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में एक कुएं के पास जमा भीड़.

गांव में जंगल की आग की तरह खबर फैल गई. लोग दौड़े-दौड़े पास के कुएं के पास पहुंचे. सभी की नजरें कुएं के तल की ओर थीं. लो ...अधिक पढ़ें

News18 JharkhandLast Updated : March 28, 2024, 12:48 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

झारखंड के गढ़वा में युवक-युवती का शव एक साथ मिलने से सनसनी.
कुएं में एक साथ मिले दो शव, फौरन पहुंची गढ़वा पुलिस, जांच में जुटी.

चंदन कुमार कश्यप/गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव के एक कुएं से प्रेमी और प्रेमिका का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद दोनों के शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मेराल थाने को दी जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई. मृतक युवक की पहचान नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी सीताराम विश्वकर्मा के रूप में की गई, जबकि युवती उसी गांव की रहने वाली थी.

घटना की जानकारी जब पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी तो परिजनों ने इसे हत्या कहा. युवक के परिजनों ने मृतक लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक पाण्डेय एवं एसडीपीओ नीरज तिवारी भी मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच के बाद दोनों के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक युवक की बहन ने बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है. वहीं एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि मेराल के रजबंधा गांव कुएं से एक युवक युवती का शव बरामद किया गया है. दोनों का प्रेम प्रसंग पहले से था. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर इन दोनों के साथ क्या हुआ. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या, क्योंकि दोनों के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं.

.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Jharkhand Police

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 12:48 IST

Read Full Article at Source