चुनावी तारीखों पर पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ

1 month ago

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पर पीएम मोदी ने कहा है कि वे तीसरी बार आ रहे हैं.

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पर पीएम मोदी ने कहा है कि वे तीसरी बार आ रहे हैं.

देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. आखिरी चरण के लिए 1 जून को व ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 16:57 ISTEditor picture

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी भारत की जनता उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद देगी और वे तीसरी बार आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पेज एक्स पर लगातार कई मैसेज करते हुए लिखा है- ‘लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा.’

पीएम मोदी लिखते हैं कि 10 साल पहले जब उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी, तब देश और देशवासी इंडी अलायंस के कुशासन से पीड़ित थे. ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा था, जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा हो. देश निराशा के गर्त में था और दुनिया भी भारत पर भरोसा करना छोड़ चुकी थी. हमने उस परिस्थिति से देश को निकाला और आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
नरेंद्र मोदी ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए लिखा है- ‘140 करोड़ देशवासियों की शक्ति और सामर्थ्य से हमारा देश आज हर दिन विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं, और करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं. हमारी सरकार की योजनाएं देश के कोने-कोने और समाज के हर तबके तक पहुंची हैं. हमने शत-प्रतिशत देशवासियों तक पहुँचने के लिए काम किया है और परिणाम हमारे सामने हैं.’

अबकी बार, 400 पार
प्रधानमंत्री ने इस बार लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा दोहराते हुए अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है- ‘आज हर भारतीय ये अनुभव कर रहा है कि एक ईमानदार, दृढ़-संकल्पित और मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार कितना कुछ कर सकती है. इसीलिए, हर देशवासी की हमारी सरकार से अपेक्षाएं भी बढ़ी हुई हैं. इसीलिए, आज भारत के हर कोने से और समाज के हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार, 400 पार!’

विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी ने अपने पुराने अंदाज में विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल देश को बांटने का काम कर रहे हैं. यहां मोदी लिखते हैं- ‘आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा. उनका एक ही एजेंडा बचा है- हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना. उनकी परिवारवादी मानसिकता और समाज को बांटने के षड्यंत्र अब जनता खारिज कर रही है. भ्रष्टाचार के अपने ट्रैक-रेकॉर्ड के कारण वो लोगों से आंखे नहीं मिला पा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.’

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 16:45 IST

Read Full Article at Source