'चुनाव में व्‍यस्‍त हूं...आज पेश नहीं हो सकूंगी', ED के समन पर महुआ का जवाब

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'चुनाव में व्‍यस्‍त हूं...आज पेश नहीं हो सकूंगी', ED के समन पर महुआ मोइत्रा का जवाब

महुआ मोइत्रा गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगी. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

महुआ मोइत्रा गुरुवार को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगी. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेमा से जुड़े एक मामले में महुआ मोइत्रा को समन भेजकर 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. अब महुआ मोइत्रा ने उसका जवाब दिया है. उन्‍होंने जांच एजेंसी को बताया कि वह फिलहाल लोकसभा चुनाव प्रचार में व्‍यस्‍त हैं, इसलिए पूछताछ के लिए आज (गुरुवार) पेश नहीं हो सकूंगी. बता दें कि TMC नेता महुआ मोइत्रा को ईडी ने एक और समन भेजकर उन्हें 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. यह समन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में जारी किया गया था. ईडी की तरफ से महुआ को भेजा गया यह तीसरा समन था. इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी. हालांकि, तीसरे समन पर भी वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं.

टीएमसी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा को ईडी की तरफ से अब तक 3 समन भेजे जा चुके हैं. ईडी ने इससे पहले 19 मार्च को उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था. ईडी के सामने पेश न होने पर यह समन जारी किया गया था. तब महुआ मोइत्रा ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी. इसके बाद उन्‍हें फिर से समन जारी किया गया और 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया. अब महुआ मोइत्रा ने चुनाव प्रचार में व्‍यस्‍त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश न होने की बात कही है.

.

Tags: Directorate of Enforcement, Mahua Moitra

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 10:32 IST

Read Full Article at Source