चाय की चुस्की के साथ बिहार के लिए खुशखबरी, 'Bihar Tea' का ट्रेड मार्क मंजूर

1 month ago

बिहार टी का ट्रेड मार्क स्वीकार किया गया.

बिहार टी का ट्रेड मार्क स्वीकार किया गया.

बिहार में लगभग 5600 हेक्टेयर में चाय की खेती की जाती है जिसमें किशनगंज जिला प्रमुख है जहां से इसकी शुरुआत हुई. अब व्याप ...अधिक पढ़ें

News18 BiharLast Updated : March 2, 2024, 09:09 ISTEditor picture

आशीष सिन्हा/किशनगंज. व्यापार चिन्ह (Trade mark) रजिस्ट्री द्वारा बिहार की चाय “बिहार टी” का व्यापार चिन्ह को स्वीकृति मिल गई है. किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार टी का व्यापार चिन्ह स्वीकृत हो जाने से बिहार की चाय को एक विशिष्ट पहचान मिली है और इसका लाभ किशनगंज जिला की चाय उत्पादकों को मिलेगा.

उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में किशनगंज जिला अंतर्गत अपार संभावनाएं हैं और वो कृषि एवम उद्योग विभाग के साथ मिलकर उसको साकार करने हेतु प्रयासरत है. व्यापार चिन्ह व्यापार चिन्ह रजिस्ट्री अधिनियम 1999 के अंतर्गत व्यापार चिन्ह रजिस्ट्रार भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. व्यापार चिन्ह रजिस्ट्रार का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.

व्यापार-चिह्न एक ऐसा चिह्न है जिसका उपयोग किसी व्यवसाय में प्रयुक्त शब्द, नाम, कारण, लेबल या संख्या, या किसी अन्य व्यवसाय या सेवा से उत्पन्न अन्य समान वस्तुओं को अलग करने के लिए किया जाता है. एक पंजीकृत व्यापार-चिह्न व्यवसाय के लिए एक संपत्ति या बौद्धिक संपदा है और इसका उपयोग किसी ब्रांड या प्रतीक में कंपनी के निवेश की रक्षा के लिए किया जाता है.

उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य अंतर्गत लगभग 5600 हेक्टेयर में चाय की खेती की जाती है जिसमें किशनगंज जिला प्रमुख है जहां से इसकी शुरुआत हुई. इसका श्रेय स्थानीय किसान राज कारण दफ्तरी और शिवलोचन जी को जाता है, जिसकी वजह से इलाके में चाय की पैदावार और फैक्टरी के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ और दूसरे प्रदेशों में पलायन रुका. वहीं

बिहार की चाय को प्रोत्साहित करने हेतु सचिव, कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा भी सभी कार्यालयों से बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित चाय उत्पादकों की चाय का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है. बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित चाय उत्पादकों में रजवाड़ी टी किशनगंज, इमरान टी एंड एग्रो फैक्ट्री किशनगंज, डोंक टी किशनगंज एवं माला ग्रीन टी फैक्ट्री किशनगंज प्रमुख है. आगे भी बियाडा क्षेत्र को विकसित कर कई फैक्ट्रियां लगाने की तैयारी चल रही है.

.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Kishanganj

FIRST PUBLISHED :

March 2, 2024, 09:09 IST

Read Full Article at Source